Dr. S.K.S Rathore an outstanding academician had established GSKS in memory of his great father Shri G.S Rathore to serve the society in education and social welfare.The Samiti had started the various institute under the aegis of VISM Group of studies to prepare the potential young generation of india to face the upcoming competitive world and to contribute to the intellectual pool of india and the world.
The VISM Group of Studies is an integrated multi-disciplinary institute. It provides a wide and varied platform for the students with academic and extracurricular talent. We are committed to develop a student-centered environment to meet the intellectual, cultural, social, physical, and recreational needs of the students. The management consistently works towards providing value-added resources and infrastructure to impart excellent education using modern teaching techniques. We are confident that VISM Group of Studies will meet your aspirations. Let me welcome all students and academic associates to a new year of association. 'With Best Wishes'.
व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च एवं फार्मालोक के सयुक्त तत्वाधान में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का विषय था “रिसेंट इनोवेशन इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च” . दरअसल आज विज्ञानं दिवस के उपलक्ष्य में फार्मालोक की रथ यात्रा जो कि अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई है ,का ग्वालियर में पड़ाव था .
आज दिनांक 25/02/2023 को विजयाराजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया .सेमिनार में डॉ प्रमोद कुमार , साइंटिस्ट सी , आई सी एम आर – नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च , नोयडा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे .सेमिनार का टॉपिक “एडवांसमेंट इन वायरल डिसीज डायगनोसिस” था. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के पूजन से हुआ . डॉ प्रमोद कुमार ने अपने प्रेरक उद्बोधन में वारल डायगनोसिस की नई तकनिको के बारे में बताते हुए नई जेनरेशन के शोधो आर टी –क्युपी सी आर , एंटीजन एंटीबाडी बेस्ड सेरोलोजिकल टेस्ट एवं प्रोटीन बेस्ड डायगनोसिस (एल सी एम एस) की जानकारी दी.उन्होंने कोविड महामारी के दोर में इम्यून सिस्टम , बीमारी के डायगनोसिस एवं उसके प्रभाव की भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी. उन्होंने चिकित्सकीय दुनिया में हो रहे नित नए अनुसन्धान को वरदान बताते हुए उसे मानवता के लिए अत्यंत लाभकारी कहा. उन्होंने बताया कि हमारा देश इस दिशा में दुनिया में अग्रणीय स्थान रखता है. उन्होंने जिज्ञासु विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए . इस अवसर पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय की रिसर्च लैब की विस्तृत जानकारी दी .साथ ही महाविद्यालय विकास की भविष्य की योजना पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का सदेव प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को नये नये शोधो एवं तकनीक के बारे में जानकारी दी जावे एवं यह सेमिनार इसी श्रंखला की कडी है इस अवसर पर नर्सिंग प्राचार्या सहित समस्त प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थति रहे.
व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज के चेयरमैन डाॅ. सुनील कुमार सिंह जी के पिताजी स्व. श्री गुरूबख्श सिंह राठौर जी की 8वीं पुण्यतिथि महाविद्यालय में दिनंाक 22 फरवरी को गुरूबख्श सिंह सभागार में मनाई गई। इस मौके पर व्हीआईएसएम ग्रुप की निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह ने स्व. श्री गुरूबख्श सिंह जी के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुऐ उनके उल्लेखनीय कार्यो को याद किया। उन्होने बताया कि स्व. श्री गुरूबख्श सिंह जी का जन्म सन् 1919 में सनौड़ा ईश्वरी जिला फरूर्खाबाद उ.प्र. में हुआ। गाॅव में दूर-दूर तक शिक्षा व्यवस्था नही थी, उनके अथक प्रयासो से गाॅव में सर्वप्रथम प्राइमरी स्कूल स्थापित किया साथ ही स्वयं की भूमि पर सन् 1972 में जूनियर हाई स्कूल खोला गया। इसके साथ-साथ उन्होंने गरीब वर्ग व किसानो की मदद की एवं उनके बच्चो को शिक्षा प्रदान कराई। साथ ही डाॅ. प्रज्ञा सिंह ने बताया एक इतिहासकार, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी थे। स्व. श्री गुरूबख्श सिंह राठौर जी से प्रेरणा लेकर उनके सपनो को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र डाॅ. सुनील राठौर ने उन्ही के नाम से सन् 2004 में गुरूबख्श सिंह कल्याण समिति की स्थापना की एवं 2006-07 में व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज की स्थापना की जो कि आज अपने उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उनके सुपुत्र डाॅ. सनील कुमार सिंह राठौर जी ने एक कदम आगे बढते हुए जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल की भी स्थापना की। अंत में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राओं ने स्व. श्री गुरूबख्श सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं दो मिनट का मौन धारण किया।
मैं भोलाराम, जय इंस्टीटयूट आफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च, ग्वालियर में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष का विद्यार्थी हूँ। यहाॅ पर मुझे अध्यापकगणों द्वारा निरन्तर प्रोत्साहित करते हुए उचित मार्गदर्शन दिया गया जिसके कारण मैं अपनी नित्य पढ़ाई के साथ-साथ नर्सिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करता रहा। मेरा अपने प्रथम प्रयास में ही उक्त परीक्षा में चयन हुआ जिसका श्रेय मैं जेआईएनआर के समस्त स्टाफ को देता हूँ।(Rank 2728)
भोलाराममैं हरिओम शर्मा (छात्र - बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष ) जय इंस्टीटयूट आफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च, ग्वालियर ! मेरा अपने प्रथम प्रयास में ही MP CHO परीक्षा 2020-21 में चयन हुआ है। इस हेतु मैं, JINR College के समस्त स्टाफ को, उनके द्वारा दिये गए सहयोग के लिये, धन्यवाद देता हूँ। JINR College द्वारा नियमित रूप से Online Classes संचालित की गईं जिसके फलस्वरूप नियत समय में पाठ्यक्रम पूरा करने के साथ ही विद्यार्थीयों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई गई।(Rank 2621)
हरिओम शर्मामैं अंजली सिंह जय इंस्टीटयूट आफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च, ग्वालियर में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा हूँ! वर्ष 2020-21 की म.प्र. कम्यूनिटी हैल्थ आफिसर परीक्षा में मेरा अपने प्रथम प्रयास में ही चयन हुआ है। इस हेतु मैं, सर्वप्रथम माता-पिता को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ। जेआईएनआर के सभी टीचर्स ने आनलाईन कक्षाऐं लेते हुए समय-समय पर मुझें उचित मार्गदर्शन दिया और पाठयक्रम के अतिरिक्त नर्सिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जिससे मैं इस कठिन परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर सकी। जेआईएनआर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को, उनके द्वारा दिये गए सहयोग के लिये, बहुत - बहुत धन्यवाद।(Rank 2568)
अंजली सिंहSuraj Kumar (Student, IV Year, B.Sc. Nursing, Jai Institute of Nursing & Research – Gwalior) I am selected in MPCHO Exam 2020-21 in my first attempt. Thanks to Chairman Sir, for his continued vigilance and support. I acknowledge my special gratitude to respected teachers at JINR College for providing me the appropriate knowledge and guidance for the same. During the pandemic time also JINR College conducted online classes regularly & completed the syllabus with in time, enabling us to prepare for other competitive exam. (Rank 2469)
Suraj KumarKomal Jakhodiya – Student BSc. Nursing 4th Year Jai Institute of Nursing & Research VISM Group, Gwalior. I am selected in MP - C.H.O 2020-21 entrance exam. Thanks to Chairman Sir for providing online classes during the pandemic time. Thanks to all mentors for wonderful support and guidance. My college faculty is best faculty and the study material provided by JINR is very effective. Credit of my success goes to all the teachers. (Rank 1708)
Komal JakhodiyPraveen Kumar (Student, IV Year, B.Sc. Nursing, Jai Institute of Nursing & Research – Gwalior) : I am selected in Madhya Pradesh Community Health Officer Entrance Test 2020-21 (MP-CHO). I acknowledge my special gratitude to respected teachers at JINR College for providing me the appropriate knowledge and guidance for the same. (Rank 1676)
Praveen KumarBharat Singh Baghel I am selected in Madhya Pradesh Community Health Officer entrance test 2020-21. I am very thankful to Chairman Sir for providing best faculty at Jai Institute of Nursing & Research. I am also thankful to my respected teachers of JINR as they provided me the appropriate knowledge and guidance for the same. (Rank 1542)
Bharat Singh BaghelBhupendra Dhakad, Final Year Student of B.Sc. Nursing at Jai Institute of Nursing & Research. Recently, I have been selected in Community Health Officer (MP) Entrance Exam in my first attempt. Thanks to Chairman Sir, (VISM Group) for providing us good faculty at JINR. Thanks to all teachers for their timely support and guidance. (Rank 938)
Bhupendra DhakadSonali Crozier (Student of BSc. Nursing (Final Year) from Jai Institute of Nursing and Research VISM Group Gwalior). First of all I am thankful to the God for blessing me by giving such a wonderful opportunity in my life. Today I feel very proud to be the student of JINR, I would like to express my special thanks to my respected teachers and management of JINR for their support and guidance in achieving my goal of success that I have been selected as a Community Health Officer – MP (2020-21) in first attempt. Thank You. (Rank 931)
Sonali CrozierKuber Singh Chauhan [Student, BSc. (N) IV Year, Jai Institute of Nursing & Research Gwalior] I would like to thanks JINR family, for making me capable to qualify MP-CHO exam 2020-21. The VISM Group has the best faculty at JINR College, students got extra training for the preparation of all the competitive exams related to Nursing. (Rank 866)
Kuber Singh ChauhanVijay Kumari (Student, B.Sc. Nursing IV-Year, Jai Institute of Nursing & Research Gwalior). I am selected in M.P. C.H.O. entrance test 2020-21 in my first attempt. I am thankful to Chairman Sir for providing experienced faculty at JINR. Teachers at JINR have endowed me with deep knowledge and guidance in the subject. (Rank 597)
Vijay Kumariमैं वंदना कुशवाह बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष - जय इंस्टीटयूट आफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च, ग्वालियर की छात्रा हूँ! मेरा अपने प्रथम प्रयास में ही म.प्र. कम्यूनिटी हैल्थ आफिसर परीक्षा वर्ष 2020-21 में चयन हुआ है। इस हेतु मैं, सर्वप्रथम ईश्वर एवं माता-पिता को धन्यवाद देती हूँ। व्हीआईएसएम समूह के चेयरमैन सर ने इस कोरोना महामारी के समय में आनलाइन कक्षाओं की उचित व्यवस्था की इस हेतु में उन्हें धन्यवाद देती हूँ। JINR के सभी अध्यापकगणो द्वारा मुझे उचित मार्गदर्शन दिया गया जिससे में इस कठिन परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर सकी। मैं अपने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को, उनके द्वारा दिये गए सहयोग के लिये धन्यवाद देती हूँ।(Rank 591)
वंदना कुशवाहSanjay Kushwaha (BSc.(N) 4th Year Jai Institute of Nursing and Research, VISM Group Gwalior). I am selected in MP Community Health Officer entrance test 2020-21 in my first go. Thanks to the JINR faculty as they provided excellent classes & guidance for clearing the above mentioned exam. (Rank 401)
Sanjay KushwahaI am selected as a Community Health Officer, in first attempt (2020-21). I am proud of my institute JINR because I got best teachers & very good environment in institute. The study material and knowledgeable faculty all helped me to achieve success. Thank you for making my future bright. (Rank 388)
Maya KushwahRohit Singh (Student BSc. Nursing 4th Year Jai Institute of Nursing & Research VISM Group, Gwalior). Only reason behind my success is the right decision taken by my parents for my admission in Jai Institute of Nursing & Research (VISM Group, Gwalior). JINR provided me the knowledge for getting success in MP-CHO exam 2020-21. Thanks to whole JINR family.(Rank 372)
Rohit Singhमैं देवेन्द्र सिंह बघेल, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर का छात्र हूँ। वर्ष 2020-21 की म.प्र. कम्यूनिटी हेल्थ आॅफिसर की परीक्षा में, अपने प्रथम प्रयास में ही, चयनित हुआ हूँ एवं माता - पिता के आशीर्वाद से सम्पूर्ण प्रदेश में 24वीं रैंक अर्जित करने मंे सफलता पाई है। जेआईएनआर महाविद्यालय ग्वालियर में इस कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए आॅनलाईन कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी जिसमंे नित्य पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थीयों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नर्सिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई गई जिस कारण मैं उक्त परीक्षा मंे सफलता की सीढ़ी चढ सका। इस हेतु जेआईएनआर के समस्त स्टाफ को धन्यवाद(Rank 24th)
देवेन्द्र सिंह बघेलI am Richa Yadav from JINR Gwalior M.P. My CHO rank is 15th and the source of my success is JINR, because they made my foundation strong in all aspects (study & co-curricular activities) All results are reflection of that, in future also the source of success will be JINR, as our root of knowledge grown there. So thank you JINR and Thank You God, for blessing me with a supportive family. (Rank 15th)
Richa YadavJINR is the best Nursing Institute for any female as it allows you to develop overall personality and fulfill dreams in secured environment. I am feeling more focused and confident in my chosen stream.
Manisha Sharma B.Sc.(Nursing)I am from Nigeria and before joining JINR, fitting in was my major concern. But, I was surprised with the cultural diversity VISM offers and felt me comfortable. Besides, the management is also very cordial.
Loveth Adetokunbo B.Sc.(Nursing)The experience of learning how to come up with design and build models, how to program analytically is wonderful. The diversity among students is a benefit which changes the way one looks at the profession.
Vivek Rajak (BCA)In my opinion, the Vijayaraje College of Education is where you want to understand the realities and practicalities of what goes on in the world of education. It is a place with conducive learning environment.
Jesika JesmitLepcha (G.N.M.)I am pursuing my dream of being a sportsperson & VISM has offered me a platform to follow my passion. Being Kabaddi player of jiwaji University, my dream has come true and credit goes to only team VISM.
Abhishek Vishwakarma B.Sc.(CS)What attracted me to Nursing Department at JINR was what my seniors said about the institute. We can work with professional-grade equipments and numerous opportunities given to learn new skills.
Amit Raj (G.N.M.)Our department holds regular expert talks which are a great way of learning, apart from corporate studies. I personally love to learn from experience and in fact we have so many opportunities.
Hemlata Kushwah B.Com(CA)