व्हीआईएसएम काॅलेज में मानाया गया कारगिल विजय दिवस

Date:2019-07-27 09:07:03

व्हीआईएसएम ग्रुप आफ स्ट्डीज़ में आज कारगिल दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में अली शेर खाॅन सूबेदार 15 एम.पी. वटालियन उपस्थित रहें। उन्होने मंच के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताया कि भारत ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान 26 जुलाई को जीत हासिल की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्ध 60 दिन तक निरन्तर चला था, भारत ने इस युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा कर विजय हासिल की थी। तभी से हर साल 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे। इस लड़ाई में पाकिस्तान के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे। कारगिल दिवस हमें उन जवानो की याद दिलाता है जिन्होने अपने मातृ भूमि की रक्षा के लिये प्राणो की आहुती दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया एवं महाविद्यालय के विधार्थियों द्वारा पोस्टर भी प्रस्तुत किये गए एवं सेमिनार के अन्तर्गत उपस्थित छात्र-छात्राओं को कारगिल युद्व पर वनाई गई डाक्यूमेंटरी का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील कुमार सिंह राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह एवं नर्सिंग प्राचार्या व एनसीसी आॅफिसर श्री मुलायम सिंह उपस्थित रहें।