व्हीआईएसएम मे हुई अंतर्महाविद्यालयीन जिला स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता के फाईनल में माधव काॅलेज विजयी

Date:2019-12-02 09:28:52

व्हीआईएसएम काॅलेज में दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीन जिला स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया । जिसमें माधव महाविद्यालय ने एसएलपी काॅलेज को कडे संघर्ष में परास्त कर प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम की। कडे़ मुकाबले में दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शको का मनोरंजन किया। इसके पूर्व हुये सेमीफाईनल मुकाबलो में माधव महाविद्यालय ने एमएलबी काॅलेज एवं एसएलपी काॅलेज ने व्हीआईएसएम काॅलेज को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। कार्यक्रम का शुभांरभ श्री अनिल बनवारिया एसडीएम झांसी रोड़ के मुख्य आतिथ्य एवं डाॅ. राजेन्द्र सिंह डायरेक्टर फिजिकल एज्यूकेशन जेयू की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी, मैड्ल्स एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन पर व्हीआईएसएम महाविद्यालय को बधाई देते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों की प्रंशसा की। इसके उपरान्त डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने दोनो टीमों के खेल की प्रंशसा करते हुए कहा कि खिलाडियों ने न केवल पावर का इस्तेमाल किया बल्कि अपने तकनीक एवं मांईन्ड गेम से मैच को रोमांचक बनाया उन्होने कहा कि काफी वर्षो पश्चात् एक रोचक एवं संघर्ष पूर्ण मुकाबला देखने को मिला। यह खिलाड़ी आगे जाकर प्रदेश एवं देश में शहर का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री सुनील राठौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहकर दोनो टीमों का उत्साह बढ़ाया।