व्हीआईएसएम ग्रुप आफ स्ट्डीज़ में स्व. श्री गुरूबख्श सिंह राठौर जी की पांचवी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद

Date:2020-03-03 09:42:30

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज के संस्थापक डाॅ. सुनील कुमार सिंह राठौर जी के पिताजी स्व. श्री गुरूबख्श सिंह राठौर जी की पांचवी पुण्यतिथि महाविद्यालय में मनाई गई। इस मौके पर व्हीआईएसएम ग्रुप की निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह ने स्व. श्री गुरूबख्श सिंह जी के निजी जीवन और उनके द्वारा समाज में शिक्षा के क्षेत्र मेें किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्व. श्री गुरूबख्श सिंह का जन्म सन् 1919 में सनौड़ा ईश्वरी जिला फरूर्खाबाद  उ.प्र. में हुआ था । 5 वर्ष की उम्र में ही उनके पिताजी का स्वर्गवास हो गया, इसके बावजूद भी उन्होने गाव से 7 किमी. दूर जाकर अपनी शिक्षा पूरी की ओर अपने लक्ष्य को पूरा किया। पूज्य पिताजी समाजसेवक, इतिहासकार एवं शिक्षा के समर्थक थें। उनके अथक प्रयासो से गाॅव में सर्वप्रथम प्राइमरी स्कूल स्थापित किया तथा सन् 1972 में स्वयं का जूनियर हाई स्कूल खोलकर गरीब किसानो के बच्चो को एक अच्छी शिक्षा प्रदान कराई। स्व. श्री गुरूबख्श सिंह राठौर जी से प्रेरणा प्राप्त कर उनके सबसे छोटे पुत्र डाॅ. सुनील राठौर ने सन् 2006 मंे व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ की शुरूआत उनके रहते हुए की और उनके सपनो को साकार किया।  अंत में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राओं ने स्व. श्री गुरूबख्श सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये साथ ही इस मौके पर छात्र-छात्राओं को भगवत गीता वितरित की गई।