व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ मंे आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पोस्टर प्रेजेन्टेशन एवं क्वीज काॅम्पटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल जोगेन्द्र सिंह तंवर, सीओ, 15वी बटालियन, एसएएफ ग्वालियर एवं उनकी पत्नी रूपल तंवर रहें। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके पश्चात् विज्ञान विषय पर क्वीज काॅम्पटीशन का आयोजन किया गया। साथ ही पोस्टर प्रेजन्टेशन भी आयोजित किया गया। जिसमें बीएससी चतुर्थ वर्ष की रिचा प्रथम रहीं एवं राहुल जीएनएम द्वितीय वर्ष व दावा डोना जीएनएम तृतीय वर्ष ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्वीज काॅम्पटीशन में 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें आशीष एवं शिवम जीएनएम द्वितीय वर्ष के छात्रों ने विजेता ट्राॅफी अपने नाम की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री तंवर ने अपने उदबोधन में छात्र-छात्राओं को बताया कि आज विज्ञान ही हमारे लिये महाग्रंथ है, मार्गदर्शक है। विज्ञान के चमत्कारो ने हमारे जीवन में आमूल परिवर्तन किये है। आज दुनिया छोटी हो गई है। संचार माध्यम एक क्षण में सम्पूर्ण दुनिया को एक कर देते है। इसके साथ-साथ उन्होने छात्र-छात्राआंे से आहवान् किया कि वे एनसीसी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योकि एनसीसी हमें अनुशासित करती है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके द्वारा महाविद्यालयों में एनसीसी के बढाने के लिये किये गए प्रयासो की सराहना की। साथ ही उन्होने छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय में अपनी रूचि बढाने की प्रेरणा दी। उन्होने यह भी कहा कि हमारा संस्थान विज्ञान विषय पर वर्ष भर मंे कई आयोजन करता है जिससे हमारे विद्यार्थीयों को कई जानकारिया मिलती है। उन्होनें बताया कि इस वर्ष विज्ञान विषय की थीम महिलाओं की विज्ञान में भागीदारी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल जोगेन्द्र सिंह तंवर का सेवाकाल समाप्त होने पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सनील राठौर ने शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की गु्रप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, नर्सिंग निदेशक के साथ-साथ समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।