पर्यावरण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी - डाॅ. सुनील राठौर

Date:2020-06-06 07:06:45

व्हीआईएसएम महाविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष दान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री शिवराज सिंह भदौरिया, एवं श्री संतोष सिंह सिकरवार के साथ-साथ वास्तुकार श्री अवनीश भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें । मुख्य अतिथिगणो ने महाविद्यालय के कर्मचारियों को तुलसी के पौधे भेट कर पर्यावरण को शुद्ध करने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने पर्यावरण की महता बताते हुए कहा कि आज के समय मंे जो विभिन बिमारियाॅ एवं विकार मानव जाति को परेशान किये हुए उन सब के पीछे मूलकारण हम सभी का पर्यावरण के प्रति उदासीनता है। हमने अंसख्य मात्रा में कार्बन उत्सर्जित कर पर्यावरण संतुलन खराब किया है जिसके कारण न केबल वायुमंडल बल्कि हमारी नदियाॅ एवं समुद्र भी प्रदुषित हुए है। हम आज स्वस्थ वातावरण में स्वास नहीं ले पा रहें है अतः हम सभी आज विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प ले कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं उन्नति के लिये हर स्तर पर प्रयास करेंगे जैसे वृक्षारोपण को अपनी आदत बनाएगें, प्लास्टिक पाॅलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे एवं कार्बन उत्सर्जन कम करने का प्रयास करेंगे ताकि हमारी पृथ्वी जीवन जीने लायक बनी रहें। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. प्रज्ञा सिंह, डीन नर्सिग के साथ साथ समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहें।