National Yoga Day

Date:2020-06-24 07:37:33

सारे विश्व के साथ-साथ दिनांक 21-06-2020 को व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ ने भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से योग विषय पर एक आॅनलाईन वर्कशाप आयोजित की गई जिसमें डाॅ. प्रीती शर्मा, सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने अपने निर्देशन में योगिक एक्सरसाइज करायी। इसमें लगभग 1200 छात्र-छात्राओ ने सभागिता की । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने योग की महत्ता को बताते हुऐ कहाॅ कि योग हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज विश्व के सामने उपस्थित कोविड-19 महामारी के निराकरण में योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके द्वारा इम्यूनिटी सिस्टम एवं श्वसन न विकार को ठीक किया जा सकता है। प्रणायाम एवं श्वसन क्रियाऐं हमारी आॅक्सीजन ग्रहण करने की छमता पाॅच गुना कर देती है। आज तनाव एवं अवसाद के कारण जीवन समाप्त करने के जो समाचार प्रतिदिन सुनने को मिल रहें है योग द्वारा उस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ध्यान से हम मानसिक संतुलन बनाये रख सकते है । यह प्रसन्नता की बात है कि आज सम्पूर्ण दुनिया योग की उपयोगिता को स्वीकार कर रहीं है इस वर्ष के योगा दिवस की थीम है ‘‘योग घर में एवं परिवार के साथ’’। इसे हम सभी को अपना जीवन मंत्र बनाना चाहिए। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्टाॅफ ने अपने घर पर ही रहकर योगिक क्रियाऐं की ।