व्हीआईएसएम काॅलेज में मनाया गया कै. राजमाता जी का शताब्दी जंयती वर्ष

Date:2020-10-14 05:51:11

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ में आज कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मशताब्दी  के अवसर पर संस्थान ने उन्हे श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया। राजमाता जी के चित्र पर संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि राजमाता हम सभी के लिये इसलिये पूज्यनीय नहीं कि वे राजघराने से थी बल्कि वे इसलिए सभी की आदर की पात्र है कि उन्होने राजशाही जाते ही एक सामान्य जनसेवक की तरह न केबल व्यवहार किया बल्कि उसे पूरी तरह अमल में भी लाया। उन्होने सदैव आम आदमी की परेशानी को समझा एवं उसे सदैव दूर करने का प्रयास किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान एक मील का पत्थर है। विशेषकर ग्वालियर चंबल संभाग में शिक्षा का अलख जगाने में राजमाता जी का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और अपना सम्पूर्ण जीवन उसी उद्देश्य के लिये समर्पित कर दिया। उनकी इसी विशिष्टता के कारण आज देश के प्रंधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये 100 रूपये का सिक्का जारी किया गया। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे संस्थान का नाम इस महान विभूति पर है। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह के साथ साथ समस्त स्टाॅफ सदस्य उपस्थित रहें।