व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ के अन्तर्गत संचालित व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में आज ‘‘कैंसर जागरूकता दिवस’’ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रिया रूनवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। डाॅ. रूनवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कैंसर मानवता के लिये एक अभिषाप की तरह है, पर यदि हम इसके प्रति जागरूकता अभियान चलायें, इससे डरने के स्थान पर उपलब्ध चिकित्सा का समय रहते उपयोग करें तो इससे निदान पाया जा सकता है। आज जरूरत इस बात कि है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर इस बीमारी से बचाव एवं चिकित्सा के उपाय जनसामान्य की जानकारी मंे लाए जाये तभी इस बीमारी को समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने कहा कि कैंसर महामारी आज लाईलाज नहीं रही है इसके प्रति सतत् जागरूकता एवं चिकित्सा ने इस बीमारी पर काफी हद तक विजय प्राप्त कर ली है। अभी भी इस बात की आवश्यकता है कि हम विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों मंे सघन अभियान चलाकर लोगो को इस बीमारी के प्रति बचाव के उपायो से अवगत करावे। हमारे व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने न केवल पीड़ित की सेवा-चिकित्सा का संकल्प लिया है बल्कि कैंसर बीमारी के विरूद्ध अभियान चलाकर आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों को जागरूक करने का भी प्रयास किया है। हमारा प्रयास है कि व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल समस्त बीमारियों के त्वरित निदान के लिये एक मिसाल कायम करें। मैं उपस्थित हाॅस्पिटल के समस्त कर्मचारियों से आशा करूगा कि वे हमारे इस प्रयास को साकार करने में पूरी तरह जूट जाये। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, डाॅ. एच.एस. डण्डौतिया एवं व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के निदेशक मनोज कुमार सिंह सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।