व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज के अन्तर्गत संचालित व्हीआईएसएम हाॅस्पीटल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हाॅस्पीटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एच.एस. डण्डौतिया ने एड्स रोग के बचाव के तरीको को बताते हुए इसके प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि आज के चिकित्सा विज्ञान ने लगभग सभी बिमारियों पर नियंत्रण कर लिया है, एवं आज हम एड्स जैसी बिमारी को भी अपने से दूर रख पा रहें है। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने अपने उद्भोधन मंे विश्व एड्स दिवस मनाये जाने के कारणो का जिक्र करते हुए कहा कि उक्त दिवस मनाने से हम सभी उस बिमारी से बचाव के तरीको को पुनः ध्यान मंे ला पाते है। उन्होने कहा कि हमारा व्हीआईएसएम हाॅस्पीटल अपने आस-पास के गाॅवो में विभिन्न बीमारियों के बचावो के उपाय जनमानस के जानकारी में लाने के लिये जागरूकता अभियान चलाने पर विचार कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि हाॅस्पीटल के समस्त कर्मचारीगण पूर्ण समर्पण से कार्य करते हुए व्हीआईएसएम हाॅस्पीटल को एक प्रतिमान के रूप में स्थापित करेंगे। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, हाॅस्पीटल के डायरेक्टर सहित हाॅस्पीटल के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।