व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में शुरू हुआ ‘‘दन्त रोग चिकित्सा विभाग’’

Date:2020-12-14 09:00:57

व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल में राइज़िग वल्र्ड फाउण्डेशन की संचालक श्रीमती नन्दिनी सिंह के मुख्य आतिथ्य में दन्त रोग एवं दन्त शल्य क्रिया विभाग का शुभारंभ कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए किया गया । इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में भाजपा के जुझारू नेता श्री पीताम्बर प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने दन्त चिकित्सा विभाग में लगाए गए उपकरणों के बारे में विभागाध्यक्ष डाॅ. विक्रम मिलन से जानकारी प्राप्त की एवं अस्पताल द्वारा किये जा रहें जनहित - कार्यों की समीक्षा कर उनकी प्रंशसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने की। विभाग के अध्यक्ष डाॅ. विक्रम मिलन द्वारा बताया गया कि विभाग में सेंसर लाईट (मल्टी कलर एलईडी) युक्त इलेक्ट्रोनिक चेयर द्वारा दाँतांे की चिकित्सा व शल्य क्रिया इत्यादि की जाती है एवं दर्द रहित दन्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। इसके पश्चात् कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें व्हीआईएसएम समूह के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने दन्त चिकित्सा सम्बन्धित जनहित से जुड़ी सुविधाओं के बारे मंे उपस्थित श्रोताआंे को अवगत करवाया, साथ ही विभाग में लगाए गए अत्याधुनिक उपकरणांे के बारे में भी जानकारी दी। अन्त में अतिथियों का आभार प्रदर्शन व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के मैडीकल सुप्रिंटेंडेंट डाॅ. हाकिम सिंह दण्डोतिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन व्हीआईएसएम के कार्यक्रम प्रबंधक श्री नीलेश करकरे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से व्हीआईएसएम ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर समूह निदेशक डाॅ प्रज्ञा सिंह, सहित समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।