व्हीआईएसएम में आज दिनांक 08/03/2021 को अन्तरर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती इमरती देवी माननीय पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन थी। श्री रिंकेश वैश्य अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं श्री राजीव सिंह जिला महिला वाल विकास अधिकारी कार्यक्रम के क्रमशः अध्यक्ष एवं विशेष अतिथि थें। विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद के सदस्य श्री शिवेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहें। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संस्थान परिसर में 125 नीम के पौधे लगाये गए। तत्पश्चात् संस्था के सेमिनार हाॅल में माॅ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि श्रीमती इमरती देवी एवं अन्य अतिथियों ने शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली विभिन्न विद्यालयों के महिला प्राचार्यो का शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने महिला दिवस पर नारी शक्ति का अभिनन्दन करते हुए उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहें योगदान की सराहना की। उन्होने कहा कि हमारी गुरूबक्श सिंह कल्याण समिति एवं व्हीआईएसएम तथा तीन महाविद्यालयों का संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाता है। यह उन्ही के अथक प्रयासो का परिणाम है कि हम एक ब्रांण्ड बनकर उभर रहें है। आज दुनिया का कोई भी क्षेत्र हो महिलाओं के प्रयासो एवं संकल्पो से ही संचित हो रहा है। इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुकी एवं कर रही छात्राओं ने अपने क्षेत्र में पांरगत होकर संस्थान का नाम रोशन किया है। हमारी मुख्य अतिथि श्रीमती इमरती देवी ने दिखा दिया है कि यदि महिला अपने को बदलने का संकल्प ले ले तो वह एक नया इतिहास रच सकती है। बहुत छोटे से परिवार में पैदा होकर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री तक की उनकी यात्रा हम सभी के लिये प्रेरणा दायक है। अन्त मंे उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती इमरती देवी ने अपने जीवन गाथा संक्षेप में बताते हुए समस्त उपस्थित महिला एवं छात्राओं से अपने सपनो को पूरा करने के लिये लगातार प्रयास करते रहने का आव्हान किया। उन्होंने व्हीआईएसएम संस्थान के शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहें प्रयासो की सराहना करते हुए सीएचओ परीक्षा में प्रावीण्य सूची में 14वां स्थान पायी छात्रा रिचा यादव का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, नर्सिंग प्राचार्या, फार्मेसी प्राचार्य, व्हीआईएसएम हाॅस्पीटल के निदेशक सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।