दिनांक 20 मार्च 2021 शनिवार को सायं 4 बजे व्हीआईएसएम महाविद्यालय परिसर में विज्ञान भारती ग्वालियर इकाई एवं व्हीआईएसएम ग्रुप आफ स्ट्डीज़ के सयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश विज्ञान प्रदर्शनी रथ यात्रा आयोजित की गई। भारतीय विज्ञान को समझ कर उसे आगे बढ़ाने के उदद्ेश्य से यह प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर पर भाषण सत्र में मुख्य वक्ता श्री संजय कौरव (सचिव-विज्ञान भारती मध्यभारत) द्वारा बताया गया कि 11 से 13 मई को आईआईटी इंदौर में 16 श्रेणीयों के अन्तर्गत मध्यप्रदेश विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया जाने वाला है जिसके प्रचार-प्रसार हेतु यह प्रदर्शनी रथ ग्वालियर में अपनी यात्रा कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि व्हीआईएसएम परिसर में आकर एवं यहाॅ का अनुशासन देखकर बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम में व्हीआईएसएम के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर द्वारा अपने भाषण में कहा गया कि ज्ञान और विज्ञान हमारे देश में महाभारत युग से ही समृद्ध रहा है। आगे उन्होंने विद्यार्थियों के लिये कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एकाग्रता को बढ़ाना होगा। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, डाॅ. जोत शर्मा, डाॅ. मुकेश पाण्डेय उपाध्यक्ष, डाॅ. रंजीत सिंह तोमर सचिव, डाॅ. राजेन्द्र सिंह कुशवाह सहसचिव, प्राचार्य फार्मेसी, उप प्राचार्य नर्सिंग सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री नीलेश ईश्वरचंद्र एवं डाॅ. मुकेश पाण्डेय ने किया।