ग्राम छीमक में आयोजित व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रोगियों की भारी उपस्थिति.

Date:2021-10-18 05:32:25

100 बिस्तरीय मल्टीस्पेशलिटी व्हीआईएसएम हॉस्पिटल झाँसी रोड तुरारी ग्वालियर  द्वारा  आज दिनांक 02/10/2021 को  कै.राजमाता विजया राजे सिंधिया जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में ग्राम छीमक   में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. शिविर में काफी संख्या में मरीज उपस्थित रहे . शिविर का प्रारंभ  श्रीमती इमरती देवी, पूर्व मंत्री, मध्य प्रदेश शासन के  आतिथ्य में सम्पन्न  हुआ. शिविर में  सात अनुभवी डॉक्टरो की टीम द्वारा विभिन्न रोगों जैसे छाती रोग, दांतो का  चेकअप, मलेरिया ,शुगर ,बीपी की जाँच, ईसीजी , पैप-स्मीयर एवं अन्य जांचे  की गई. साथ ही रोगियों को विभिन्न रोगों के सम्बन्ध में परामर्श एवं निशुल्क दवाईया भी उपलब्ध कराई गयी. मुख्य अतिथि श्रीमती इमरती देवी ने  व्हीआईएसएम हॉस्पिटल  द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन को अनूठा बताते हुए कहा कि आज हमारे प्रधान मंत्री जी के मिशन -सबका स्वास्थ्य- को  व्हीआईएसएम हॉस्पिटल सफल करने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रहा है. व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ.सुनील राठौर ने अतिथि का स्वागत करते हुए हॉस्पिटल की अगली योजना के बारे में जानकारी दी . उन्होंने बताया कि  व्हीआईएसएम हॉस्पिटल  का लगातार प्रयास रहा है कि रोगियों की परेशानियों का सस्ते में ईलाज हो . इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम आयुष्मान भारत निरामयम के कार्ड धारको का निशुल्क ईलाज प्राथमिकता पर कर रहे है  एवं कई ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे है.