जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च में हुआ नेशनल फार्मेसी वीक का समापन

Date:2021-11-26 06:20:08

व्ही आई एस एम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के द्वारा संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल  साइंसेज एंड रिसर्च  में  60 वे नेशनल फार्मेसी वीक  के अंतर्गत आयोजित समापन कार्यक्रम में दिनांक 22-11-2021 को डॉ. सपना अविनाश कोंडलकर, वैज्ञानिक, रीजनल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर ड्रग डेवलपमेंट, आयुष  मंत्रालय, भारत सरकार, ग्वालियर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित  हुयी. डॉ. कोंडलकर ने फार्मा कोग्नोजी प्लांट एवं फीटो केमिकल प्लांट से सम्बन्धित  विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उन प्लांट से प्राप्त केमिकल पर  शोध कार्य कर ड्रग बनाने के विभिन्न पहलुओ पर नए नए प्रयोगध् कार्य करने की जरुरत है. आप जानवरों के द्वारा अपने आप को स्वस्थ रखने के तोर तरीके ध्गतिविधियों को गहनता से देखे उन पर शोध करे एवं उससे हमें  क्या जानकारी मिल सकती है इस पर अध्ययन करे इसके पश्चात  मुख्य अतिथि ने फार्मेसी वीक के अंतर्गत आयोजित किये गए  वादविवाद क्विज ए पोस्टर, रंगोली एवं  निबंध  प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये ण्इस अवसर पर  संस्थान के चेयरमैन डॉ सुनील राठौर ने कहा कि आज के समय में फार्मेसी विषय सबसे अधिक प्रासंगिक है   हर  रोज उपस्थित हो रही  बीमारियों के समाधान की जड़ फार्मेसी से ही प्राप्त हो सकती है ण्आज विश्व में भारत  फार्मेसी की महाशक्ति के रूप में  उभर कर सामने आया है  विश्व के गरीब एवं कम विकसित देश भारत की ओर आशा  भरी नजरो  से देख रहे है एवं भारत भी हमेशा की तरह वसुदेव्य कुटुम्बकम की भावना को सर्वोपरि मनाते हुए अपना दायित्व निभा रहा है  उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओ से अपील की कि आप अपने शिक्षा काल में भरपूर मेहनत कर मुकाम हासिल करे  महाविधालय के योग्य शिक्षक आपके सपनो को साकार करने में पूरी सहायता के लिए सदेव तत्पर है उन्होंने  प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी  इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठोर, ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह सहित डॉ मनोज गोयल, प्राचार्य फार्मेसी महाविद्यालय एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे...