व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित फार्मा महाविद्यालय ,जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च में आज नए सत्र के विद्यार्थियों द्वारा इंट्रोडक्शन पार्टी- फ्रेस्कोज़लीन फेस्टिवल - का आयोजन किया गया . पार्टी के माध्यम से नए प्रवेशित छात्र छात्राओ ने अपना परिचय दिया . कार्यक्रम संस्थान के सभागार में सपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ सुनील राठौर ने की . कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन हुआ .जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपना परिचय देते हुए रेमवाक किया . बेक ग्राउंड के मधुर संगीत ने रेम वाक में समां बांध दिया.इसके पश्चात छात्र छात्राओ ने विभिन्न गानों पर न्रत्याभिराम नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था निर्णायकों द्वारा मिस्टर फ्रेशर एवं मिसेज फ्रेशर तथा मिस्टर इव एवं मिसेज इव की घोषणा .जिसमे सन्देश पाण्डेय मिस्टर फ्रेशर एवं जयंती मिसेज फ्रेशर तथा दीपक रावत मिस्टर इव एवं पलक बांदिल मिसेज इव रहे . इस अवसर पर चेयरमैन डॉ राठोर ने नए प्रवेशित छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए उन्हें नए परिवेश में आगमन की बंधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि वे इस अवधि को अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय मानकर पुरे फोकस से उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे . परिश्रमी व्यक्ति के लिए दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं है . आपके परेट्स ने आपको बहुत उम्मीदों के साथ इस इंस्टिट्यूट में अध्ययन के लिए भेजा है . महाविद्यालय के अध्यापकगण आपको मार्ग दर्शन देने में पूर्णत सक्षम में है. फार्मा ब्रांच का भविष्य बहुत उज्जवल है इस अवसर को प्राप्त कीजिये .अपने परिवार एवं महाविद्यालय का नाम रोशन कीजिये. आने वाला समय आपका है. कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज से हुआ.इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठोर, ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह , प्राचार्य डॉ मनोज गोयल एवं नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे .