व्हीआईएसएम ग्रुप के महाविद्यालयों एवं व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने निकाली विष्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली

Date:2021-12-06 11:19:10

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ में संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च के छात्र-छात्राओं एवं व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के स्टाॅफ द्वारा आज दिनांक 1 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एक सेमिनार एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली बिलौआ में निकाली गई, रैली को रमेष कुमार शाक्य टीआई थाना बिलौआ ने हरी झंडी दिखाकर प्रांरभ किया। रैली में दीवान एन.के.एस. राठौर एवं अन्य थाने का स्टाॅफ मौजूद रहा। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नगरवासियों को एड्स महामारी से बचाव के उपायो से सम्बन्धित पैम्पलेट भी बाटे तथा रैली में पोस्टरो के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया। इसके पष्चात् व्हीआईएसएम के सभागार में सेमिनार का शुभारंभ हुआ जिसमें ग्रुप के समस्त महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सेमिनार में व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के चिकित्सकों ने एड्स बीमार के कारण, लक्षणों एवं उपायो के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने बताया कि सारा विष्व एड्स महामारी के रोकथाम और ईलाज के लिये व्यापक अनुसंधान कर रहा है। हम सभी को इस बीमारी के बारे में सभी जनमानस को जागरूक करना चाहिऐं ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सकें। जागरूकता अभियान के तहत नर्सिंग संस्थान के छात्र-छात्राऐं एवं व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के स्टाॅफ द्वारा जन चेतना कर रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ नर्सिंग छात्र-छात्राओं की काॅलेज कैम्पस में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, नर्सिंग प्राचार्या, हाॅस्पिटल स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राऐं सहित समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।