व्हीआईएसएम ने दुर्घटना में शहीद जनरल एवं जवानो को दी श्रृद्धांजली

Date:2021-12-11 07:53:18

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के अन्तर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों द्वारा तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कियें गए। ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेषक डॉ. प्रज्ञा सिंह समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने क्रमबद्ध होकर शहीदो को पुष्प अर्पित कियें। कार्यक्रम के दौरान सारा वातावरण शोक पूर्ण था। इस अवसर पर डॉ. राठौर ने बहादुर वीरो की प्रंषसा करते हुए उनके बलिदान को हम सभी के लिये प्रेरणदायक बताया। उन्होंने कहा कि ये सभी देश के वास्तविक हीरो है। जनरल रावत का देष के सुरक्षातंत्र के आधुनिकरण में बहुत योगदान रहा । वे एक असाधारण साहस एवं देष पर सबकुछ न्यौछावर करने वाले व्यक्ति थें। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान पर उरी हमले के प्रत्योत्तर में किये गए सर्जिकल स्ट्राईक ने सम्पूर्ण विष्व में एक मजबूत भारत की छवि निर्मित की। उनको सेना के छोटे से छोटे जवान से लेकर वरिष्ठतम अधिकारियों तक की जानकारी रहती थी। वे अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ थें एवं कुछ वर्षो में सेना को जो अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध हुए है उसका श्रेय उन्ही को जाता है। देष के प्रथम सीडीएस के रूप में उन्होंने तीनो सेनाओं के बेहतर समन्वय एवं आधुनिकरण के लिये कार्य किया। उनके किये गए कार्य हमेषा याद किये जायेंगे।