व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर - 250 मरीजो ने उठाया लाभ

Date:2022-11-14 10:16:32

व्हीआईएसएम हॉस्पिटल ने महादजी नगर, शिवपुरी रोड़, ग्वालियर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर, चेयरमैन व्हीआईएसएम कॉलेज एवं डॉ. करूणा स्वतंत्र सक्सेना पूर्व पार्षद के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 250 से अधिक क्षेत्रवासियों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें ई.सी.जी., पैप स्मीयर, शुगर, वी.पी. जैसी अन्य जांचें निःशुल्क की गई एवं उन्हें विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित दवाईयाँ निःशुल्क वितरित की साथ ही चिकित्सकों ने उन्हे बीमारियों की रोकथाम एवं उनसे बचाव के तरीके बताऐं। शिविर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया गया। डॉ. राठौर ने उपस्थित हॉस्पिटल के चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि जिन उददेश्यों के लिए व्हीआईएसएम हॉसिप्टल की स्थापना की गयी है हॉस्पिटल उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। गरीब रोगियों की सेवा ही हमारा मकसद है। विशेषकर निःशुल्क जॉच एवं दवाईयों के वितरण से ग्रामीण रोगियों को बहुत राहत मिल रही है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम आयुष्मान भारत निरामयम के कार्ड धारकों का निःशुल्क ईलाज प्राथमिकता पर कर रहे है एवं कई क्षेत्रवासी जन इससे लाभान्वित हो रहे है। शिविर में व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. गुप्ता, गायकेनोलाजिस्ट डॉ. अर्चना गोयल, जनरल फिजिशियन डॉ. आदित्य भार्गव सहित नर्सिंग स्टॉफ  मौजूद रहें।