व्हीआईएसएम में हुई फ्रेशेर इंट्रोडक्शन पार्टी

Date:2022-12-12 11:01:19

आज व्हीआईएसएम ग्रुप  ऑफ़ स्टडीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च एवं व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ़  प्रोफेशनल स्टडीज  में नए प्रवेशित छात्र छात्राओ की फ्रेशेर इंट्रोडक्शन पार्टी “फेस्ता देस फ्रेस्कोस” का आयोजन किया गया .पार्टी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप  प्रज्वलन से हुआ . छात्र  छात्राओ द्वारा  सर्व प्रथम  रैंप  वाक कर अपना परिचय दिया गया . छात्र छात्राए विभिन्न रंग बिरंगे परिधानों में उपस्थित होकर वातावरण को  खुशमय बना रहे थे .  तत्पश्चात मधुर संगीत पर डांस का दौर चला . फिल्मी गानों पर एकल एवं युगल डांस तथा विभिन्न फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुति हुई. उपस्थित छात्र छात्राओ ने करतल  ध्वनि से प्रतिभागियों  का उत्साहवर्धन किया. उसके पश्चात प्रश्नोत्तरी का  कार्यक्रम  हुआ. छात्र छात्राओ ने उनको  मिले विभिन्न टॉपिक्स  पर परफॉर्म किया .  कार्यक्रम का सभी ने आनंद लिया.

 कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन डॉ .सुनील राठौर ने सम्बोधित करते हुए छात्र छात्राओ को कहा  कि वे इस समय अपने भविष्य निर्माण के दोर में है आज किया गया कठोर परिश्रम आपके लिए सुनहरा भविष्य तय  करेगा . कोरोना महामारी के दोर के बाद फार्मा एवं पैरामेडिकल कोर्सेज का  सुखमय समय आ गया है . यह क्षेत्र रोजगार के अपार अवसर लेकर  आया है . यह आपका सोभाग्य है कि  इस संस्थान में रेगुलर क्लासेज पर विशेष जोर दिया जाता है . नियमित प्रायोगिक कक्षाये बहुत लाभकारी होती है एवं आपको उसे कभी भी मिस नहीं करना चाहिए. सुयोग्य शिक्षकगण आपके मार्गदर्शन के लिए सदैव उपलब्ध है . इस संस्थान के कई विधार्थी देश विदेश में संस्थान का नाम रोशन कर रहे है . मै’ आपसे उम्मीदकर्ता हू कि आप भी संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे.उन्होंने नए  विधार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि महाविद्यालय उनके  भविष्य निर्माण में सदेव सहयोगी रहेगा. संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह ने रैंप वाक के विजेता छात्र छात्राओ को पुरस्कार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किये. प्रतियोगिता में जय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च के प्रखर मिस्टर फ्रेशेर एवं रेशु मिस फ्रेशेर रहे. व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ़  प्रोफेशनल स्टडीज  के मुकुल साहू मिस्टर फ्रेशेर एवं सोनाली चौहान मिस फ्रेशेर  थे. समारोह के अंत में सह भोज का आयोजन भी किया गया . इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर सहित समस्त महाविद्यालयों के  प्राचार्यगण एवं व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चिकित्सको सहित समस्त शेक्षणिक एवं गैर शेक्षणिक स्टाफ सहित  छात्र छात्राए उपस्थित रहे .