व्हीआईएसएम मे मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

Date:2023-01-13 07:20:43

व्हीआईएसएम  ग्रुप ऑफ़ स्टडीज में भी आज  स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर  सारे देश के साथ साथ राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित हुआ.  कार्यक्रम के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी जिसका विषय था –“राष्ट्र निर्माण में युवाओ की भूमिका”. ग्रुप के अंतर्गत संचालित समस्त  महाविद्यालयो के छात्र छात्राओ ने उसमे  भाग लिया.कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ.छात्र छात्राओ ने बहुत निर्भीक होकर अपने विचार रखे . प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओ में देश के  भविष्य निर्माण की अपार क्षमता है . नोजवान जब ठान लेता है तो वह कुछ भी कर सकता है . आज युवा शक्ति हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा  है कोई नए स्टार्ट अप प्रारंभ करके समाज में नए बदलाव ला रहा है, कोई कम साधनों से बिजली बना रहा है ,नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके नए आविष्कार कर रहा है. वैज्ञानिक, डॉक्टर्स,कंपनी –कारपोरेशन के कर्ता-  धर्ता  बनकर देश  निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है. आज देश का युवा जात- पात से ऊपर है देश के कई युवा मल्टी नेशनल कंपनीयो में महत्पूर्ण पदों पर  कार्यरत है . हाल ही में सरकार ने अग्नि वीर योजना लागू करके देश की युवा उर्जा को नए अवसर प्रदान किये है . कठोर परिश्रमी युवा वर्ग नया भारत बनाने के लिए कृत संकल्पित है.इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने स्वामी विवेकानंद के विचारो का उल्लेख  करते हुए कहा कि युवाओ को अपनी शक्तियों को पहचाने की आवश्यकता है. हर इन्सान को कभी ना कभी अकेले ही शुरुवात करनी होती है . यदि  लक्ष्य स्पष्ट है और इरादे पक्के है तो उन्हें सफल होने से कोई  भी  रोक नहीं सकता है. आज हम दुनिया के सबसे युवा जनसँख्या वाले देश है.दुनिया हमें युवा भारत कह कर  संबोधित कर रही है. उनकी अपार अपेक्षाए है. हमें उन्हें पूरा करने में प्राण प्रण से लगने की आवश्यकता है. हमें अभी भी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है.युवा शक्ति ही देश समाज को छोटी छोटी बातो से उपर उठा सकती है. सशक्त भारत का निर्माण आपके दम पर ही संभव है आजादी कीलड़ाई लड़ने वालो ने जो सपने देखे थे उन्हें पूरा करना आपका दायित्व है.. मुझे कहते हुए ख़ुशी है कि हमारे महाविद्यालय की युवा शक्ति न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि एनसीसी एवं खेल के क्षेत्र में भी  नए नए कीर्तिमान बना रही है. महाविद्यालय के युवा देश विदेश में अपनी प्रतिभा के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन  कर रहे है.अंत में चेयरपर्सन  श्रीमती सरोज राठोर  एवं डॉ. प्रज्ञा सिंह ने संगोष्ठी के विजेताओ को  पुरस्कृत किया. जिसमे बी.पी.टी प्रथम वर्ष के रोनक को प्रथम पुरस्कार,बी.फार्मा फर्स्ट सेम के हर्षित  को द्वितीय एवं  जीएनएम द्वितीय वर्ष के प्रिंस को तृतीय  से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समस्त  महाविध्यालयो के प्राचार्यगण सहित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिकस्टाफ तथा छात्र छात्राए उपस्थित रहे