आज दिनांक 26 जुलाई को सारे देश के साथ साथ व्हीआईएसएम ने भी ”कारगिल विजय दिवस” पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानो के प्रति सम्मान प्रकट किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 15 वी बटालियन एन. सी. सी. के कमांडिंग ऑफिसर प्रभारी कर्नल आकाश शर्मा थे . सर्वप्रथम उन्होंने कारगिल युद्ध के कारणों एवं उसके नतीजो पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने बताया कि हमारे देश ने हमेशा कोशिश की है कि दो देशो के आपसी विवाद शांति पूर्ण तरीको से हल हो . युद्ध किसी भी देश के लिए लाभ दायक नहीं होता है . विकास की गति न केवल रुक जाती है बल्कि कई वर्ष पीछे चली जाती है .लेकिन जब कोई विकल्प नहीं रहता है तो युद्ध ही अंतिम रास्ता रह जाता है. कारगिल क्षेत्र में जब पाकिस्तान की हरकतों की जानकारी मिली तो भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से अभियान शुरू किया एवं अपने 2,00,000 सेनिको को कारगिल भेजा . देश के जवानो ने विपरीत परिस्थितियों में अपने जान की बाजी लगाकर दुश्मन को शिकस्त दी . यह युद्ध 60 दिन चला एवं 527 जवानो ने जीवन बलिदान कर दिया.इस अवसर पर सूबेदार जफ़र अली ने भी युद्ध क्षेत्र के अनुभव साँझा किये. अंत में महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को देश भक्ति की फिल्म “शेरशाह” दिखायी गयी.फिल्म एक फोजी के जीवन एवं उसके परिवार के हालत पर आधारित थी. प्रेरणादायक फिल्म ने विधार्थियों को काफी प्रभावित किया. इस अवसर पर संस्थान की ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रज्ञा सिंह ने अपने उदबोधन में छात्र छात्राओ से कहा कि जिस प्रकार सेनिक अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करते है उसी प्रकार हमें भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारियों से करना चाहिए ताकि देश हर क्षेत्र में आंगे बढ़ सके. यही देश भक्ति है. कार्यक्रम में 15 वी बटालियन एन. सी. सी. के सूबेदार जफ़र अली एवं महाविद्यालय के शेक्षणिक – गैर शेक्षणिक स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे .