व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ में आज दिनांक 25/01/2024 को कैलाशवासी राजमाता सिंधिया जी की 23वीं पुण्यतिथि मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री श्री ध्यानेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कायसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया व अन्य अतिथियों के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कायसमिति सदस्य आलोक दंगल, कुमारी देवश्री शर्मा, भाजपा युवामोर्चा के जिलाअध्यक्ष प्रतीक तिवारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई इसके पश्चात् समस्त अतिथियों एवं संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने राजमाता की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पअर्पित कर उनको श्रद्धांजली दी। मुख्य अतिथि ध्यानेन्द्र सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को राजमाता विजयाराजे सिंधिया के बारे में बताया उन्होंने बताया कि मैने 40 वर्ष उनके साथ कार्य किया है। उन्होंने बताया कि वह भिखारियों को भिझु भगवान कहती थी। उनको भोजन कराने के बाद ही वह भोजन करती थी। इमरजेंसी के समय तिहाड़ जेल के खूखार महिला कैदिया के बीच उनको रखा गया। बहुत सारी याचनाओ के बाद वह अपने पथ से नहीं डिगी। शिक्षा के क्षेत्र में राजमाता का एक विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, स्टॉफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।