व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साईसेज एण्ड रिसर्च (फार्मेसी) महाविद्यालय में गुरुवार को को 'नेशनल फार्मेसी ए% युकेशन डे' मनाया गया। आयोजन भारत में फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर महादेव लाल श्रॉफ की 123वीं जन्मदिवस के अवसर पर सम्पन्न हुआ। फार्मेसी महाविद्यालय के शिक्षक गणों एवं छात्रों ने प्रो. श्रॉफ के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा फार्मेसी अवेयरनेस रैली निकाली गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा फार्मेसी के महत्व पर प्रेजेन्टेशन दी गई। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने फार्मेसी का स्वास्थ्य से सापेक्षिक संबंध हैं। इसलिए इसमें नवीन प्रयोग की बहुत संभावनाएं है और हम उन प्रयोगों के माध्यम से अपने समाज और राष्ट्र को स्वस्थ रखने में सक्षम हो सकते है। उन्होंने बताया कि प्रो. श्रॉफ के अथक प्रयासों से सन् 1932 में बीएचयू में फार्मेसी शिक्षा प्रारंभ हो पाई थी। राजस्थान में भी फार्मेसी शिक्षा का प्रारंभ प्रो. श्रॉफ के ही मार्गदर्शन में हुआ। उनके द्वारा लगाया गया फार्मेसी शिक्षा के वट वृक्ष के रूप में फैल गया है। प्रो. श्रॉफ निश्चित रूप से इस देश में काम करने वाले सभी फार्मासिस्टों के लिए आदर्श एवं प्रेरणा के स्त्रोत है।