वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में दो दिवसीय कॉलेज स्तरीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 15 व 16 मई को किया गया।

Date:2025-07-30 08:38:48

वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में दो दिवसीय कॉलेज स्तरीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 15 व 16 मई को किया गया। मीट में शतरंज, बैडमिंटन, वालीबॉल, टग ऑफ वॉर, खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कहा, खेल में हारने के बाद फिर कोशिश से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि अगली बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव अनुभव से होगी। शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर, चेयरपर्सन सरोज राठौर, अवनीश भदौरिया सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य आदि मौजूद रहे।