वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटीकल साइंसेज एंड रिसर्च में शुक्रवार को फ्रेशर एवं फेयरवैल पार्टी में विद्यार्थियों ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में अपनी कलाओं को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में आजा नचले बॉलीवुड सॉन्ग पर आरती व अनुष्का ने मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने देर रात तक चले कार्यक्रम में हास्य व्यंग्य, गीत, एकांकी में अपनी प्रस्तुतियों से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किए। साथ ही नवीन सत्र में विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर हरिओम सिंह और मिस फ्रेशर आंचल पांडेय रहीं। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील सुनील राठौर ने कहा, बी फार्मा फाइनल वर्ष के विद्यार्थी फार्मेसी के क्षेत्र में रिसर्च कर नई उपलब्धियां हासिल कर संस्थान व अपने माता पिता का नाम रोशन करें और आपदा की स्थिति में एक फार्मासिस्ट बन देश की सेवा में योगदान दें।इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह उपस्थित रहीं।