व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च ग्वालियर में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया।

Date:2025-08-12 06:15:06

कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशु को स्तनपान की सही प्रक्रिया एवं स्तनपान के महत्वों के बारे में बताना था। जैसे कि महिला अपने नवजात शिशु को स्तनपान कराती है तो महिला स्तन कैंसर, सर्विक्रस कैंसर एवं उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह जैसी घातक बिमारियों से बच सकती है। जिससे हम काफी हद तक मातृ मृत्यु दर को कम कर सकते है एवं शिशु को स्तनपान कराने से नवजात शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है। छात्र -छात्राओं के द्वारा व्हीआईएसएम अस्पताल में स्तनपान परामर्श केन्द्र की स्थापना की गई जिसके माध्यम से मरीजों के साथ आये परीजनों को स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया तत्पश्चात् नुक्कड नाटक, बाद-बिवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेन्टेशन, जागरूकता रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। बाद-बिवाद प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की शिवानी चैरसिया प्रथम स्थान, चिंकी कुमारी द्वितीय स्थान पर एवं तृतीय स्थान पर रमाशंकर पाठक बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष रहें। नुक्कड नाटक ग्राम आंतरी में आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के लिये जागरूक किया गया। समापन समारोह में आयोजित प्रतियोगिताओं के बिजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने छात्र-छात्राओं को बताया कि स्तनपान केवल एक पोषण प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह माँ और शिशु के बीच गहरा भावनात्मक संबंध भी बनाता है। मां का दुध शिशु कि लिए पहला और सर्वोत्तम आहार होता है। इसमें वो सभी पोषक तत्व होते हैं जो बच्चे के स्वस्थ विकास, प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने और बीमारियों से बचाने मदद करते हंै। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण एवं समस्त सटाॅफ उपस्थित रहा।