मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से बहनों द्वारा बनाई गई हजारों राखियां इस कार्यक्रम में एकत्र हुईं। इन राखियों के साथ बच्चों द्वारा सैनिकों के लिए लिखे गए भावपूर्ण पत्र भी शामिल थे। कार्यक्रम में वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, और नाटक प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी अमित सांधी, प्राचार्य डॉ. पंकज व्यास, और अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे। न्यूडिया टीम की ओर से राखियों का एक पैकेट डीआईजी अमित सांधी को सौंपा गया, जो सीमाओं पर तैनात जवानों तक पहुंचाया जाएगा।
डीआईजी अमित सांधी ने कहा कि सैनिक देश की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं और त्योहारों पर भी परिवार से दूर रहते हैं। यह पहल उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य करेगी।