व्हीआईएसएम ग्रुप आफ स्ट्डीज़ की राष्ट्रीय सेवा योजना विंग के छात्र-छात्राओं ने विवेकानंद नीडम कॉलेज से झांसी रोड तक जल संरक्षण की जागरूकता रैली निकाली

Date:2025-08-27 11:57:42

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज की राष्ट्रीय सेवा योजना विंग के छात्र-छात्राओं ने विवेकानंद नीडम कॉलेज से झांसी रोड तक जल संरक्षण की जागरूकता रैली निकाली। रैली में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें नर्सिंग, फार्मेसी और पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र भी शामिल रहे। रैली में छात्रों ने तख्तियां लेकर लोगों को संदेश दिया कि जल ही जीवन है।

इस दौरान छात्रों ने नारे लगाकर जल संरक्षण की दिशा में लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सुनील राठौर ने सभी को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया और कहा कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।