वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज में बुधवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया।

Date:2025-08-29 07:33:42

वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज में बुधवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। विद्यार्थियों ने गणेश जी के पंडाल की मनमोहक साज-सज्जा की। सभी छात्र-छात्राएं पारंपरिक परिधानों में नजर आए।
प्रातः आचार्य जी ने विधि-विधान से गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करवाई। इसके बाद गणेश जी की आरती की गई, जिससे सारा माहौल गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया से गूंजायमान हो उठा।

इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर शुभ कार्य की शुरुआत में गणेश जी का पूजन करना शुभ माना जाता है। क्योंकि सत्र 2025-26 की शुरुआत गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस गणेश उत्सव में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी मुकेश भदौरिया सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।