वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।

Date:2025-08-30 06:33:58

वीआईएसएम  ग्रुप ऑफ स्टडीज में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक महाविद्यालय की दो-दो टीमों ने भागीदारी की। जिसमें सीनियर एवं जूनियर टीमों के बीच फाइनल खेला गया।

फाइनल में सीनियर टीम ने बाजी मारी। विजेता टीम के विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए और उपविजेता टीम को रजत पदक हासिल किया।

मुख्य अतिथि डॉ. जॉर्ज जॉन ने कहा, खेल भावना के साथ खेलें, जो टीम हारी है वह हार से अपने कमजोरियों को और बेहतर करने की कोशिश करे। विशेष अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह ने उपस्थिति छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

साथ ही विद्वानों की यह राय रही कि खेलों से यह संदेश मिलता है कि मनुष्य को जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। मनुष्य अपनी दिनचर्या में खेलों को शामिल करके स्वस्थ्य शरीर और सक्रिय मस्तिष्क का विकास कर सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शिवेंद्र सिंह, कॉलेज परिवार, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया और बीआईएसएमएस का नाम रोशन किया।