व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साईसेंज एण्ड रिसर्च में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस बडे गर्मजोशी पूर्वक मनाया गया।

Date:2025-09-27 05:04:08

 व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साईसेंज एण्ड रिसर्च में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस बडे गर्मजोशी पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में फामेर्सी के छात्र-छात्राओं द्वारा फर्मा क्वीज प्रतियोगिता, ओरल (पीपीटी) प्रेजेन्टेशन, पोस्टर प्रेजेन्टेशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जजमेंट के लिये प्रो. राजेन्द्र चौहान, फोमेर्सी विभाग जेआईपीएसआर महाविद्यालय में मना 'विश्व फार्मासिस्ट दिवस' जीवाजी विश्वविद्यालय एवं डॉ. नीरज मिश्रा, फोर्मेसी विभाग अमेटी विश्वविद्यालय उपस्थित रहें। फार्मा क्वीज प्रतियोगिता में प्रियांशु शर्मा, सोनिया, अभिषेक परिहार, मोहित शर्मा एवं वैष्णवी का ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। ओरल (पीपीटी) प्रेजेन्टेशन में प्रथम स्थान पर भूमिका साहू बीफार्मा पंचम सेमेस्टर रहीं। पोस्टर प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मानसमनी रैकवार, बीफार्मा तृतीय सेमेस्टर रहें। तो वही रंगोली प्रतियोगिता में पुष्पेन्द्र साहू, अंकुश साहू, ममतेन्द्र बीफार्मा तृतीय वर्ष के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि फार्मासिस्ट का काम सरल नहीं है। इस मौके पर संस्थान की चेयपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, प्राचार्य सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।