वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में नौ दिन से चल रहे नवदुर्गा उत्सव का श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ समापन हुआ। इस महोत्सव में महाआरती, गरबा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भाग उत्साहपूर्वक लिया। छात्र-छात्राओं ने मां दुर्गा के पंडाल की साज-सज्जा एवं पूजा का आयोजन 9 दिनों तक किया, जिसमें प्रतिदिन माता की आरती, पूजा और प्रसाद वितरण किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को आचार्य जी द्वारा विधि-विधान से हवन संपन्न कराया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में कन्याओं के पूजन उपरांत भंडारे का आयोजन किया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, स्टाफ एवं वीआईएसएम हॉस्पिटल में आए हुए मरीजों के अंटेडरों ने प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और आस्था के मूल्यों को सुदृढ़ करने का प्रयास है। संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी मुकेश भदौरिया, स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।