व्हीआईएसएम हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया

Date:2025-10-03 08:30:48

वीआईएसएम हॉस्पिटल में गुरुवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रातः 10 से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें वीआईएसएम महाविद्यालय की महिला स्टाफव छात्राओं ने अपना परीक्षण कराया एवं परामर्श लिया। विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की एवं निःशुल्क दवाइयां दीं। संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने कहा कि वीआईएसएम द्वारा आयोजित शिविर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।