वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में सोमवार को ग्वालियर पुलिस के सहयोग से साइबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया।

Date:2025-10-15 07:03:50

वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज में सोमवार को ग्वालियर पुलिस के सहयोग से साइबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत आयोजित किया गया था। सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। सेमिनार में नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं लॉ पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ग्वालियर पुलिस से दिनेश कुमार गुप्ता, साइबर सेल इंस्पेक्टर उपस्थित रहे। सेमिनार में विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर होने वाले साइबर क्राइम, ओटीपी फ्रॉड, डाटा प्राइवेसी, विडियो कॉल और ऑनलाइन ठगी के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने कहा कि आज का युग "डिजिटल क्रांति" का युग है। हमारे जीवन का हर क्षेत्र शिक्षा, बैंकिंग, संचार, और यहां तक कि सामाजिक संबंध भी इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ चुका है। अनेक सुविधाओं के साथ साइबर अपराधों का खतरा भी तेजी से बढ़ा है। इस सेमिनार के माध्यम से हमने यह जानने का प्रयास किया है कि कैसे हम अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखें, ऑनलाइन फ्रॉड से बचें और एक जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनें। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, समस्त महविद्यालयों के प्राचार्यगण सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।