100 बिस्तरीय मल्टीस्पेषलिटी व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल झांसी रोड़ तुरारी ग्वालियर द्वारा कै. राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मषताब्दी के उपलक्ष्य में आज दिनांक 18/09/2021 को रौरा ग्राम में आयोजित निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर में रोगियो की भीड उमड पडी। षिविर का प्रांरभ श्री ध्यानेन्द्र सिंह जी पूर्व मंत्री मध्यप्रदेष शासन के आतिथ्य मंे हुआ है जिसमें विभिन्न रोगो जैसे छाती रोग, स्त्री रोग, दाॅतो का चैकअप, मलेरिया, शुगर, बीपी की जांच ईसीजी, पैप्स ईस्मीयर एवं अन्य जांचे अनुभवी चिकित्सकों द्वारा की गई, साथ ही रोगियों को परामर्ष दिया एवं निःषुल्क दवाईयाॅ भी उपलब्ध कराई। मुख्य अतिथि श्री ध्यानेन्द्र सिंह जी ने व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रंशसा की। उन्होंने कहा कि सेवा भावना लेकर कार्य करने वाला चिकित्सा संस्थान आज के समय की बहुत जरूरत है। इस अवसर पर व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने चिकित्सा षिविर के सफल आयोजन के लिये ग्राम वासियों को धन्यवाद देते हुए चिकित्सकों का आभार माना उन्होंने कहा कि हमारा हाॅस्पिटल निकट भविष्य में ओर भी गाॅवो में षिविर का आयोजन करने जा रहा है। हमारा संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति को रोग मुक्त रखा जाये एवं इसी दिषा में व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल प्रयासरत है। हम भारत सरकार की योजना आयुष्मान भारत निरामयम के कार्ड धारको का निःषुल्क ईलाज भी प्राथमिकता पर कर रहें है।