100 बिस्तरीय मल्टीस्पेशलिटी व्हीआईएसएम हॉस्पिटल झाँसी रोड तुरारी ग्वालियर ने आज दिनांक 30/09/2021 को कै.राजमाता विजया राजे सिंधिया जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आंतरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. शिविर में काफी संख्या में मरीज उपस्थित रहे . शिविर का प्रारंभ श्री मुकेश भार्गव , मंडल अध्यक्ष , भारतीय जनता पार्टी , आंतरी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. शिविर ने सात अनुभवी डॉक्टरो की टीम द्वारा विभिन्न रोगों जैसे छाती रोग, दांतो का चेकअप, मलेरिया ,शुगर ,बीपी की जाँच, ईसीजी , पैप-स्मीयर एवं अन्य जांचे की गई. साथ ही रोगियों को विभिन्न रोगों के सम्बन्ध में परामर्श एवं निशुल्क दवाईया भी उपलब्ध कराई गयी. मुख्य अतिथि ने व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि सभी चिकित्सालय व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के दिखाए रास्ते पर चले तो ग्रामीण क्षेत्रो में रोगों की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ.सुनील राठौर ने अतिथि का स्वागत करते हुए हॉस्पिटल के चिकित्सको के प्रयासों की सराहना की .उन्होंने कहा कि मुझे संतोष है कि जिन उद्देश्यों के लिए व्हीआईएसएम हॉस्पिटल की स्थापना की गयी है हॉस्पिटल उसी दिशा में तेजी से आंगे बढ़ रहा है . गरीब रोगियों की सेवा ही हमारा मकसद है . विशेषकर निशुल्क जाच एवं दवाइयों के वितरण से गरीब ग्रामीण रोगियों को बहुत राहत मिल रही है. . इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम आयुष्मान भारत निरामयम के कार्ड धारको का निशुल्क ईलाज प्राथमिकता पर कर रहे है एवं कई ग्रामीण जन इससे लाभान्वित हो रहे है.