आज दिनांक 25/02/2023 को विजयाराजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया .सेमिनार में डॉ प्रमोद कुमार , साइंटिस्ट सी , आई सी एम आर – नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च , नोयडा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे .सेमिनार का टॉपिक “एडवांसमेंट इन वायरल डिसीज डायगनोसिस” था. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के पूजन से हुआ . डॉ प्रमोद कुमार ने अपने प्रेरक उद्बोधन में वारल डायगनोसिस की नई तकनिको के बारे में बताते हुए नई जेनरेशन के शोधो आर टी –क्युपी सी आर , एंटीजन एंटीबाडी बेस्ड सेरोलोजिकल टेस्ट एवं प्रोटीन बेस्ड डायगनोसिस (एल सी एम एस) की जानकारी दी.उन्होंने कोविड महामारी के दोर में इम्यून सिस्टम , बीमारी के डायगनोसिस एवं उसके प्रभाव की भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी. उन्होंने चिकित्सकीय दुनिया में हो रहे नित नए अनुसन्धान को वरदान बताते हुए उसे मानवता के लिए अत्यंत लाभकारी कहा. उन्होंने बताया कि हमारा देश इस दिशा में दुनिया में अग्रणीय स्थान रखता है. उन्होंने जिज्ञासु विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए . इस अवसर पर संस्थान की ग्रुप निदेशक डॉ प्रज्ञा सिंह ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय की रिसर्च लैब की विस्तृत जानकारी दी .साथ ही महाविद्यालय विकास की भविष्य की योजना पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने बताया कि महाविद्यालय का सदेव प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को नये नये शोधो एवं तकनीक के बारे में जानकारी दी जावे एवं यह सेमिनार इसी श्रंखला की कडी है इस अवसर पर नर्सिंग प्राचार्या सहित समस्त प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थति रहे.