वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज के अंतर्गत संचालित वीआईएसएम सुपरसपेशियलिटी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (पैरामेडिकल) महाविद्यालय में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

Date:2025-09-12 06:52:57


व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ के अंतर्गत संचालित व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज़ (पैरामेडीकल) महाविद्यालय में 8 सितम्बर को विश्व फिजियोथैरेपी दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती के पूजन से हुई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नाट्य मंचन, जागरूकता सत्रों और डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से फिजियोथैरेपी के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में संदेश दिया कि पीड़ा-रहित शरीर और सशक्त भविष्य के निर्माण में फिजियोथैरेपिस्ट की भूमिका अहम है। वहीं स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए फिजियोथैरेपी एक अनिवार्य स्तंभहै। इस अवसर पर पैरामेडीकल छात्र-छात्राओं के द्वारा व्हीआईएसएम हॉस्पिटल में एक विशेष फिजियोथैरेपी कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लेकर निःशुल्क परामर्श और थैरेपी की सुविधा का लाभ उठाया। विद्यार्थियों और विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से मरीजों ने राहत महसूस की और इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, हम बताई हुई एक्सरसाइजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि नियमित व्यायाम और वैज्ञानिक फिजियोथैरेपी तकनीकें न केवल दर्द को कम करने में मदद करती हैं, बल्कि शरीर को सक्रिय, ऊर्जावान और जीवन को संतुलित बनाने का मजबूत आधार भी हैं। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, पैरामेडीकल प्राचार्य सहित समस्त स्टॉफ व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें।