व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज, ग्वालियर में आजं मातृशक्ति की प्रतीक 'कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी' की 106वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई।

Date:2025-10-13 08:13:03

व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज, ग्वालियर में आजं मातृशक्ति की प्रतीक 'कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी' की 106वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इसके पश्चात् संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी श्री संतोष सिकरवार, श्री ऋषभ सिंह राठौर ने राजमाता के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया केवल एक राजनीतिक हस्ती नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, सेवा, और राष्ट्रभक्ति की सजीव प्रतिमूर्ति थीं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया।