व्हीआईएसएम ग्रुप में संचालित व्हीआईएसएम कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज़ के अंतर्गत तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप ‘‘मेडीटेशन टू इनहांस वर्किंग एबिलिटी’’ थीम पर आयोजित की गई।
30/12/2023 को व्हीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने नगर डबरा में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के तत्वावधान में ग्राम रौरा, ग्वालियर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ व्हीआईएसएम ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में लगभग 250 से अधिक ग्रामीणवासियो ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, उन्हें विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित दवाईयाँ निःशुल्क वितरित की गई । शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ईसीजी, पैप स्मीयर एवं अन्य जाँचे निःशुल्क की जा रही है।
VISM Group में इंटरकॉलेज क्रॉस कंट्री रेस टूर्नामेंट आयोजित
व्हीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ ने कैलाशवासी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की 103वीं जयंती पर उनका पुण्यस्मरण किया।