23Jun

व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

व्हीआईएसएम हाॅस्पिटल ने ग्राम रौरा, ग्वालियर में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ व्हीआईएसएम ग्रुप के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणवासियो ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, उन्हें विभिन्न बीमारियों से सम्बन्धित दवाईयाँ निःशुल्क वितरित की गई । शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ईसीजी, पैप स्मीयर एवं अन्य जाँचे निःशुल्क की जा रही है। शिविर सुबह 09 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया।

14Jun

व्हीआईएसएम ग्रुप के महाविद्यालय एवं हाॅस्पिटल ने मनाया वल्र्ड ब्लड डोनर डे

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में आज वल्र्ड ब्लड डोनर डे मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में स्थित गुरूबक्श सिंह सभागार में रक्तदान जागरूकता पर व्याख्यान एवं नाट्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई । सर्वप्रथम बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नाट्य का मंचन किया गया 

05Jun

“व्हीआईएसएम में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस”

व्हीआईएसएम में आज  दिनांक 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.संस्थान के समस्त  महाविध्यालयो के छात्र छात्राओ ने इस अवसर पर आयोजित की गयी गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया.महाविध्यलायो के विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न विषयो पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

02Jun

व्हीआईएसएम में हुआ छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह

व्हीआईएसएम ग्रुप के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट नर्सिंग एण्ड रिसर्च के बी.एस.सी. अंतिम वर्ष के एवं जय इंस्टीटयूट आॅफ फार्मास्यूटिकल साईसेंस एण्ड रिसर्च के बी.फार्मा. पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह ‘‘ विड आडी’’ समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। दोनो महाविद्यालय के जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को भावमय विदाई दी। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई । सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। तत्पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। सोलो एवं ग्रुप डंास, मधुर गीत संगीत एवं स्वस्थ्य हास्य परिहास का दौर चला। महाविद्यालय में व्यतीत समय का विडियो बना कर दिखाया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किये।

12May

‘‘व्हीआईएसएम में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह’’

व्हीआईएसएम के नर्सिंग महाविद्यालय जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में आज दिनांक 12/05/2023 को ‘‘हमारी नर्से हमारा भविष्य’’ थीम को लेकर अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन व विश्व प्रसिद्ध हस्ती फ्लोरेंस नाईटीन्गल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। सर्वप्रथम नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने नाईटीन्गल के द्वारा स्थापित मूल्यो के पालन के लिये कैन्डल लेकर शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि सारा विश्व प्रतिवर्ष 12 मई को उस महान आत्मा की याद मंे नर्सिंग दिवस मनाता है

02May

व्हीआईएसएम ग्रुप में हुआ स्वस्थ्य जीवन शैली पर सेमिनार का आयोजन

व्हीआईएसएम में आज आरोग्य भारती के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. अशोक कुमार वाष्र्णेय के मुख्य आतिथ्य में आरोग्य भारत विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरोग्य भारती मध्य भारत प्रान्ताध्यक्ष डाॅ. एस पी बत्रा भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती तथा भगवान धन्वंतरी के माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों के स्वागत के पश्चात् संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने डाॅ. वाष्र्णेय एवं डाॅ. बत्रा को व्हीआईएसएम के छात्र-छात्राओं से संवाद के लिये उपस्थित होने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सम्पूर्ण राष्ट्र में आरोग्य का अलख जगाने वाले डाॅ. वाष्र्णेय ने अपना अमूल्य समय हमको दिया है।