07Dec

व्हीआईएसएम काॅलेज में नर्सिंग विषय पर प्रांरभ हुई दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रंस

आज दिनांक 07/12/2019 को व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च में रिसर्च मैथोडोलाॅजी एण्ड करन्ट रिसर्च ट्रेड इन नर्सिंग विषय पर नेशनल कान्फ्रंेस का शुभांरभ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में देश के विभिन्न शिक्षा संस्थानो से पधारे ख्याति प्राप्त विद्वानो ने अपने शोधो एवं विचारो को साझा किया। कान्फ्रंेस में लगभग 10 स्पीकर्स ने नर्सिंग विषय में किये जा रहें शोधो एवं उससे प्राप्त नतीजो पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में आई.जी. ग्वालियर एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक म.प्र. पुलिस श्री राजा बावू सिंह सेंगर उपस्थित थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. डी.के. दुबे डायरेक्टर डीआरडीओ ने की। गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में डाॅ. सरोज कोठारी, डीन ज्ीआरएमसी एवं डाॅ. ए.के. गुप्ता असि. डायरेक्टर डीआरडीओ उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में  कान्फ्रंेस की सोविनियर एवं वर्ष 2020 के वार्षिक कैलेडर का लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि श्री राजा बावू ने अपने उद्बोदन में कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन दुनिया के सबसे श्रेष्ठ प्रोफेशन में से एक है। महात्मा गांधी के 150वे जंयती के वर्ष में व्हीआईएसएम द्वारा नर्सिंग विषय पर  कान्फ्रंेस आयोजित करना हर्ष का विषय है क्योकि गंाधी जी ने भी 30 साल की उम्र में मानवता की सेवा के लिए नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त किया था। नर्सिंग एक मानव सेवा का विषय है एवं इसमें रिचर्स की संभावनाए सदेव बनी रहेंगी। व्हीआईएसएम द्वारा नर्सिंग विधार्थीयों को सघन प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्रदान कर समाज एवं देश की सेवा की जा रहीं है। आज भी नर्सिंग प्रोफेशन के डिमांड सप्लाई मंे काफी अन्तर देखने को मिलता है और इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाए है। मुझे आशा है कि कान्फ्रंेस मंे सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के साथ- साथ छात्र-छात्राओं को भी विषय पर वहुमुल्य जानकारी मिलेगीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें डाॅ. डी.के. दुबे डायरेक्टर डीआरडीओ ने मंच से बोलते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में मिल रही जानकारी को ज्ञान में परिवर्तित होना चाहिए एवं ज्ञान को बुद्धिमत्ता में रूपांतरित करना चाहिए ताकि उससे समाज लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम की गेस्ट आॅफ आॅनर डाॅ. सरोज कोठारी डीन ज्ीआरएमसी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि नर्सिंग एक पवित्र प्रोफेशन है एवं इसे मानव सेवा मानकर सम्पादित करना चाहिए रोगियों पर दवाईयों से होने वाले किसी भी दुषप्रभाव पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उसकी समुचित जानकारी संस्था को प्रेषित करना चाहिए ताकि ऐसी दवाओं के सम्बन्ध में एक रिपोर्ट तैयार की जा सके। संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अभी तक की शैक्षणिक यात्रा पर प्रकाश डाला उन्होने कहा कि व्हीआईएसएम का उद्देश्य मात्र शिक्षा देना नहीं है बल्कि उसकी गुणवत्ता पर फोकस करना है आज अन्य विषयों के साथ-साथ नर्सिंग विषय के छात्र भी सिविल सेवा तक अपनी सफलता अर्जित कर रहें है। इस महाविद्यालय से पासआउट हुए छात्र-छात्राऐं देश के कई संस्थानो एवं चिकित्सालयों में कार्य करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाएं हुए है। प्रदेश में जितने भी नर्सिंग संस्थान है उसमें से लगभग आधे ग्वालियर चम्बल संभाग में स्थित है। इस महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने प्रवीणता सूची में अपनी जगह बनाई है। साथ ही उन्होने इस बात को भी रेखाकिंत किया कि गरीबी रूपी रावण को शिक्षा ही मार सकती है।  कान्फ्रंेस में एम्स दिल्ली से पधारी रिंपल शर्मा ने नर्सिंग क्षेत्र में हो रहें नये नये शोधो एवं प्रयोगो पर प्रकाश डालते हुए अपना शोध पत्र पढा। नेशनल कान्फ्रंेस में नई दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेशव एवं उत्तरप्रदेश के व्याख्याता भाग ले रहें है जो दो दिन तक अपने शोधो से सम्बन्धित पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यो से 400 से अधिक छात्र-छात्रा भी कान्फ्रंेस में सम्मिलत हुए। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह नर्सिंग डायरेक्टर जयश्री अजित एवं नर्सिंग प्राचार्या के साथ-साथ समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

12Nov

व्हीआईएसएम मे हुई अंतर्महाविद्यालयीन जिला स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता के फाईनल में माधव काॅलेज विजयी

व्हीआईएसएम काॅलेज में दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीन जिला स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया । जिसमें माधव महाविद्यालय ने एसएलपी काॅलेज को कडे संघर्ष में परास्त कर प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम की। कडे़ मुकाबले में दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शको का मनोरंजन किया। इसके पूर्व हुये सेमीफाईनल मुकाबलो में माधव महाविद्यालय ने एमएलबी काॅलेज एवं एसएलपी काॅलेज ने व्हीआईएसएम काॅलेज को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। कार्यक्रम का शुभांरभ श्री अनिल बनवारिया एसडीएम झांसी रोड़ के मुख्य आतिथ्य एवं डाॅ. राजेन्द्र सिंह डायरेक्टर फिजिकल एज्यूकेशन जेयू की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी, मैड्ल्स एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन पर व्हीआईएसएम महाविद्यालय को बधाई देते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों की प्रंशसा की। इसके उपरान्त डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने दोनो टीमों के खेल की प्रंशसा करते हुए कहा कि खिलाडियों ने न केवल पावर का इस्तेमाल किया बल्कि अपने तकनीक एवं मांईन्ड गेम से मैच को रोमांचक बनाया उन्होने कहा कि काफी वर्षो पश्चात् एक रोचक एवं संघर्ष पूर्ण मुकाबला देखने को मिला। यह खिलाड़ी आगे जाकर प्रदेश एवं देश में शहर का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री सुनील राठौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहकर दोनो टीमों का उत्साह बढ़ाया। 

21Jul

व्हीआईएसएम काॅलेज में हुआ ‘‘ग्वालियर के कलाकार’’ सीजन 2 के फाईनल का आयोजन

व्हीआईएसएम काॅलेज में हुआ ‘‘ग्वालियर के कलाकार’’ सीजन 2 के फाईनल का आयोजन

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज एवं आर.टी.एफ. ग्रुप आॅफ कल्चरल सोसाईटी के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे डांस काॅम्पीटीशन ‘‘ग्वालियर के कलाकार’’ सीजन 2 के फाईनल का भव्य आयोजन  दिनांक 21 जुलाई 2019 को व्हीआईएसएम कैम्पस के सेमिनार हाॅल में आयोजित हुआ।  डी.आई.डी. सीजन 3 फेम, भारत आइकाॅन, आॅस्कर अवार्डेड, कमलेश पटेल फाईनल में जजेस के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक गोयल जी डी.आई.जी. चम्बल रेंज, विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राकेश जादैान पूर्व साड़ा अध्यक्ष उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अंकुर मोदी, अतिरिक्त शासकीय महाअधिवक्ता ने की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्वालियर के बच्चो का इस मंच पर प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि यदि उन्हे इस तरह के मंच मिलते रहें तो वे राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन कर सकते है। 
फाईनल में कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्होने जूनियर सोलो डांस, सीनीयर सोलो डांस एवं ड्यूएट डांस काम्पीटीशन कैटेगरीज में एक से बढ़कर एक कई धमाकेधार परफारमेन्स दियें। प्रतिभागियों के परफाॅर्मेंस के दौरान जजेस ने उन्हे ये भी टिप्स दिये कि वो अपने परफाॅरमेंस में और कैसे सुधार ला सकते है। 
सम्मानित जज कमलेश पटेल ने कहा कि इस मंच पर भिन्न-भिन्न तरह के परफाॅर्मेंस देखने को मिल रहें है काफी मुश्किल से बच्चो को चुन पा रहा हूॅ एक से बढकर एक प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। में दावे से कह सकता हूॅ कि इनमें से कुछ बच्चे कभी न कभी एक अच्छे मंच पर अपना प्रदर्शन करेंगे व ग्वालियर शहर का नाम रोशन करेंगे। मुझे जब भी मौका मिलता है में ग्वालियर आता हूॅ क्योकि यहाॅ के बच्चो को जजमेंट करने में बड़ा मजा आता है। 

 

फाईनल के परिणाम इस प्रकार रहें-
डांस कैटेगरी में भी तीन प्रतिभागी चुने जाने है समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी।
माॅडलिंग कैटेगरी 
सिद्धी सुरी प्रथम स्थान,
प्रिया तिवारी द्वितीय स्थान
संझाी भदौरिया व राघवेन्द्र को तीसरे स्थान पर रहें।

फाईनल के परफाॅरमेंस में शहर की शुभी गुप्ता, मुरार को कमलेश पटेल ने ‘‘सुपर डान्सर ईवेन्ट’’ के लिये सिलेक्ट किया है श्री पटेल ने बताया कि जल्द ही ‘‘सुपर डान्सर ईवेन्ट’’ का आयोजन गोआ में किया जायेगा जिसमें देश के विभिन्न प्रतियोगिता से चयनित कलाकारो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। 

अतिथियों ने विजेताओं एवं रनर अप्स को पुरस्कार वितरित किये। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिये गए। इस अवसर पर व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह के साथ-साथ आर.टी.एफ. ग्रुप आॅफ कल्चरल सोसाइटी से अरविन्द जादौन उपस्थित रहें।

21Jun

Yoga Day Celebration

व्हीआईएसएम ग्रुप आफ स्ट्डीज़ में आज सुबह की पहली किरण के साथ ही ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के उपलक्ष्य पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगा एक्सपर्ट श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाॅफ ने विभिन्न प्रकार के योगासन किये जिनमे सूर्यनमस्कार, प्राणायाम्, पश्चिमोत्तानासन, अर्द्धचंद्रासन, आदि आसन प्रमुख थे।

07Jun

Madhya Pradesh Gourav Award” conferred on Dr. Sunil Kumar Singh Rathore Chairman of the VISM Group of Studies.

Chief Minister of Madhya Pradesh Hon’ble  Shivraj Singh Chouhan conferred the award Madhya Pradesh Gourav to Dr. Sunil Kumar Singh Rathore  Chairman VISM Group of Studies.