30Oct

व्हीआईएसएम काॅलेज में हुआ फार्मेसी का ‘‘ओरियेन्टेशन प्रोग्राम’’

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्ड़ीज के अन्तर्गत संचालित जय इंस्टीटयूट आॅफ फार्मास्यूटिकल सांइसेंस एण्ड रिसर्च में आज दिनांक 29/10/2020 को नवीन सत्र 2020-21 के छात्र-छात्राओं का ‘‘ओरियेन्टेशन प्रोग्राम’’ महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वल्लित कर की गई। इसके उपरान्त महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. मनोज कुमार गोयल ने व्हीआईएसएम ग्रुप में संचालित फार्मेसी महाविद्यालय के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इसके पश्चात् संस्थान के चैयरमेन डाॅ. सुनील राठौर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि वे अब नये परिवेश में शिक्षा ग्रहण करने जा रहें है अतः उन्हे अपना सम्पूर्ण ध्यान अध्ययन पर ही लगाना चाहिए। वदलते समय में फार्मेसी क्षेत्र रोजगार एवं स्वये के व्यवसाय की अपार सभावनाऐं लेकर आया है अतः छात्र-छात्राओं को ध्यान रखना चाहिऐं कि महाविद्यालयीन शिक्षा के दौरान की गई मेहनत सम्पूर्ण जीवन में सुख समृद्धि ला सकती है साथ ही महाविद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकती है। दुनिया के समस्त काम इंसान द्वारा ही किये जाते है, परिस्थिति कैसी भी हो मेहनत एवं संकल्प हमे अपने उद्देश्य तक पहुचा ही देती है। उन्होने यह भी बताया इस महाविद्यालय में अत्यन्त कुशल एवं अनुभवी शिक्षक आपका मार्गदर्शन करेंगे एवं आपका यह दायित्व है कि उनके द्वारा पढाये जा रहें विषय पर अपने आप को अपडेट रखें। अंत में उन्होने छात्र-छात्राओं को नये शिक्षण सत्र के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें संस्थान के स्टाॅफ ने अशोक एवं अन्या पौधे रोपित किये। चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह, सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं इस अवसर पर मौजूद रहें। 

17Oct

व्हीआईएसएम ग्रुप में शुरू हुआ नवरात्री महोत्सव

आज सारे विश्व के साथ-साथ व्हीआईएसएम महाविद्यालय में भी शारदेय नवरात्री का महोत्सव प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय के सभागार में माॅ देवी की पार्थ प्रतिमा विधि विधान के साथ स्थापित की गई एवं आकर्षक सजावट की गई। महाविद्यालय में यह महोत्सव नौ दिन तक धूमधाम से मनाया जायेगा। दोनो समय माॅ की प्रतिमा की पूजा एवं आरती कर प्रसाद वितरण किया जावेगा। प्रतिमा की स्थापना संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह ने की । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. राठौर ने संदेश दिया कि हम सभी माॅ दुर्गा का उत्सव धूमधाम से मनायें लेकिन इस महामारी के समय में जारी किये जा रहें वचाव के निर्देशो का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। 

12Oct

व्हीआईएसएम काॅलेज में मनाया गया कै. राजमाता जी का शताब्दी जंयती वर्ष

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ में आज कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मशताब्दी  के अवसर पर संस्थान ने उन्हे श्रद्धा पूर्वक स्मरण किया। राजमाता जी के चित्र पर संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि राजमाता हम सभी के लिये इसलिये पूज्यनीय नहीं कि वे राजघराने से थी बल्कि वे इसलिए सभी की आदर की पात्र है कि उन्होने राजशाही जाते ही एक सामान्य जनसेवक की तरह न केबल व्यवहार किया बल्कि उसे पूरी तरह अमल में भी लाया। उन्होने सदैव आम आदमी की परेशानी को समझा एवं उसे सदैव दूर करने का प्रयास किया। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान एक मील का पत्थर है। विशेषकर ग्वालियर चंबल संभाग में शिक्षा का अलख जगाने में राजमाता जी का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और अपना सम्पूर्ण जीवन उसी उद्देश्य के लिये समर्पित कर दिया। उनकी इसी विशिष्टता के कारण आज देश के प्रंधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिये 100 रूपये का सिक्का जारी किया गया। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे संस्थान का नाम इस महान विभूति पर है। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह के साथ साथ समस्त स्टाॅफ सदस्य उपस्थित रहें।  

15Aug

‘‘व्हीआईएसएम में देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया देश का 74वाँ स्वतंत्रता दिवस’’

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्टडीज़, झांसी रोड़, ग्वालियर में दिनांक 15/08/2020 को देश का 74वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्टडीज़ की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर ने संस्था के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील कुमार राठौर ने कहा कि आज का स्वतंत्रता दिवस हम विशेष परिस्थियों में मना रहें है। सारा विश्व कोविड-19 महामारी की चपेट मंे है सभी राष्ट्रो की अर्थव्यवस्था निरन्तर कमजोर हो रही है। हमारा देश भी इन सबसे अछुता नहीं है इतनी विपत्तियों के बावजूद भी सारा देश राष्ट्रवाद के माहौल से सरोवार है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री की अगुआई में हम इन सभी विपत्तियों से अधिक मजबूत होकर निकलेंगे ऐसा हम सभी को विश्वास है। आज हमारे महाविघालय का 14वाॅ स्थापना दिवस भी है। जिन उद्देश्यों को लेकर महाविद्यालय की स्थापना की गई थी उस दिशा में हम तेजी से आगे बढ रहें है। हमारे महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर निकले कई विधार्थी देश-दुनिया में कार्य कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहें है। निकट भविष्य में व्हीआईएसएम चिकित्सालय पूरी गति से रूग्ण मानवता की सेवा करने के लिये तैयार है। उन्होने समस्त उपस्थित कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें।

21Jun

National Yoga Day

सारे विश्व के साथ-साथ दिनांक 21-06-2020 को व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज़ ने भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से योग विषय पर एक आॅनलाईन वर्कशाप आयोजित की गई जिसमें डाॅ. प्रीती शर्मा, सहायक निदेशक, शारीरिक शिक्षा, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने अपने निर्देशन में योगिक एक्सरसाइज करायी। इसमें लगभग 1200 छात्र-छात्राओ ने सभागिता की । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने योग की महत्ता को बताते हुऐ कहाॅ कि योग हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज विश्व के सामने उपस्थित कोविड-19 महामारी के निराकरण में योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके द्वारा इम्यूनिटी सिस्टम एवं श्वसन न विकार को ठीक किया जा सकता है। प्रणायाम एवं श्वसन क्रियाऐं हमारी आॅक्सीजन ग्रहण करने की छमता पाॅच गुना कर देती है। आज तनाव एवं अवसाद के कारण जीवन समाप्त करने के जो समाचार प्रतिदिन सुनने को मिल रहें है योग द्वारा उस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ध्यान से हम मानसिक संतुलन बनाये रख सकते है । यह प्रसन्नता की बात है कि आज सम्पूर्ण दुनिया योग की उपयोगिता को स्वीकार कर रहीं है इस वर्ष के योगा दिवस की थीम है ‘‘योग घर में एवं परिवार के साथ’’। इसे हम सभी को अपना जीवन मंत्र बनाना चाहिए। इस मौके पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्टाॅफ ने अपने घर पर ही रहकर योगिक क्रियाऐं की ।

05Jun

पर्यावरण सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी - डाॅ. सुनील राठौर

व्हीआईएसएम महाविद्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष दान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री शिवराज सिंह भदौरिया, एवं श्री संतोष सिंह सिकरवार के साथ-साथ वास्तुकार श्री अवनीश भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थें । मुख्य अतिथिगणो ने महाविद्यालय के कर्मचारियों को तुलसी के पौधे भेट कर पर्यावरण को शुद्ध करने का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने पर्यावरण की महता बताते हुए कहा कि आज के समय मंे जो विभिन बिमारियाॅ एवं विकार मानव जाति को परेशान किये हुए उन सब के पीछे मूलकारण हम सभी का पर्यावरण के प्रति उदासीनता है। हमने अंसख्य मात्रा में कार्बन उत्सर्जित कर पर्यावरण संतुलन खराब किया है जिसके कारण न केबल वायुमंडल बल्कि हमारी नदियाॅ एवं समुद्र भी प्रदुषित हुए है। हम आज स्वस्थ वातावरण में स्वास नहीं ले पा रहें है अतः हम सभी आज विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प ले कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं उन्नति के लिये हर स्तर पर प्रयास करेंगे जैसे वृक्षारोपण को अपनी आदत बनाएगें, प्लास्टिक पाॅलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे एवं कार्बन उत्सर्जन कम करने का प्रयास करेंगे ताकि हमारी पृथ्वी जीवन जीने लायक बनी रहें। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. प्रज्ञा सिंह, डीन नर्सिग के साथ साथ समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहें।