12Nov

व्हीआईएसएम मे हुई अंतर्महाविद्यालयीन जिला स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता के फाईनल में माधव काॅलेज विजयी

व्हीआईएसएम काॅलेज में दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीन जिला स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच खेला गया । जिसमें माधव महाविद्यालय ने एसएलपी काॅलेज को कडे संघर्ष में परास्त कर प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम की। कडे़ मुकाबले में दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शको का मनोरंजन किया। इसके पूर्व हुये सेमीफाईनल मुकाबलो में माधव महाविद्यालय ने एमएलबी काॅलेज एवं एसएलपी काॅलेज ने व्हीआईएसएम काॅलेज को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। कार्यक्रम का शुभांरभ श्री अनिल बनवारिया एसडीएम झांसी रोड़ के मुख्य आतिथ्य एवं डाॅ. राजेन्द्र सिंह डायरेक्टर फिजिकल एज्यूकेशन जेयू की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी, मैड्ल्स एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन पर व्हीआईएसएम महाविद्यालय को बधाई देते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों की प्रंशसा की। इसके उपरान्त डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने दोनो टीमों के खेल की प्रंशसा करते हुए कहा कि खिलाडियों ने न केवल पावर का इस्तेमाल किया बल्कि अपने तकनीक एवं मांईन्ड गेम से मैच को रोमांचक बनाया उन्होने कहा कि काफी वर्षो पश्चात् एक रोचक एवं संघर्ष पूर्ण मुकाबला देखने को मिला। यह खिलाड़ी आगे जाकर प्रदेश एवं देश में शहर का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री सुनील राठौर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओं ने उपस्थित रहकर दोनो टीमों का उत्साह बढ़ाया। 

21Jul

व्हीआईएसएम काॅलेज में हुआ ‘‘ग्वालियर के कलाकार’’ सीजन 2 के फाईनल का आयोजन

व्हीआईएसएम काॅलेज में हुआ ‘‘ग्वालियर के कलाकार’’ सीजन 2 के फाईनल का आयोजन

व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज एवं आर.टी.एफ. ग्रुप आॅफ कल्चरल सोसाईटी के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे डांस काॅम्पीटीशन ‘‘ग्वालियर के कलाकार’’ सीजन 2 के फाईनल का भव्य आयोजन  दिनांक 21 जुलाई 2019 को व्हीआईएसएम कैम्पस के सेमिनार हाॅल में आयोजित हुआ।  डी.आई.डी. सीजन 3 फेम, भारत आइकाॅन, आॅस्कर अवार्डेड, कमलेश पटेल फाईनल में जजेस के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक गोयल जी डी.आई.जी. चम्बल रेंज, विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री राकेश जादैान पूर्व साड़ा अध्यक्ष उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अंकुर मोदी, अतिरिक्त शासकीय महाअधिवक्ता ने की। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्वालियर के बच्चो का इस मंच पर प्रदर्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि यदि उन्हे इस तरह के मंच मिलते रहें तो वे राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन कर सकते है। 
फाईनल में कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्होने जूनियर सोलो डांस, सीनीयर सोलो डांस एवं ड्यूएट डांस काम्पीटीशन कैटेगरीज में एक से बढ़कर एक कई धमाकेधार परफारमेन्स दियें। प्रतिभागियों के परफाॅर्मेंस के दौरान जजेस ने उन्हे ये भी टिप्स दिये कि वो अपने परफाॅरमेंस में और कैसे सुधार ला सकते है। 
सम्मानित जज कमलेश पटेल ने कहा कि इस मंच पर भिन्न-भिन्न तरह के परफाॅर्मेंस देखने को मिल रहें है काफी मुश्किल से बच्चो को चुन पा रहा हूॅ एक से बढकर एक प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। में दावे से कह सकता हूॅ कि इनमें से कुछ बच्चे कभी न कभी एक अच्छे मंच पर अपना प्रदर्शन करेंगे व ग्वालियर शहर का नाम रोशन करेंगे। मुझे जब भी मौका मिलता है में ग्वालियर आता हूॅ क्योकि यहाॅ के बच्चो को जजमेंट करने में बड़ा मजा आता है। 

 

फाईनल के परिणाम इस प्रकार रहें-
डांस कैटेगरी में भी तीन प्रतिभागी चुने जाने है समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी।
माॅडलिंग कैटेगरी 
सिद्धी सुरी प्रथम स्थान,
प्रिया तिवारी द्वितीय स्थान
संझाी भदौरिया व राघवेन्द्र को तीसरे स्थान पर रहें।

फाईनल के परफाॅरमेंस में शहर की शुभी गुप्ता, मुरार को कमलेश पटेल ने ‘‘सुपर डान्सर ईवेन्ट’’ के लिये सिलेक्ट किया है श्री पटेल ने बताया कि जल्द ही ‘‘सुपर डान्सर ईवेन्ट’’ का आयोजन गोआ में किया जायेगा जिसमें देश के विभिन्न प्रतियोगिता से चयनित कलाकारो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। 

अतिथियों ने विजेताओं एवं रनर अप्स को पुरस्कार वितरित किये। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिये गए। इस अवसर पर व्हीआईएसएम ग्रुप आॅफ स्ट्डीज के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर, चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह के साथ-साथ आर.टी.एफ. ग्रुप आॅफ कल्चरल सोसाइटी से अरविन्द जादौन उपस्थित रहें।

21Jun

Yoga Day Celebration

व्हीआईएसएम ग्रुप आफ स्ट्डीज़ में आज सुबह की पहली किरण के साथ ही ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के उपलक्ष्य पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगा एक्सपर्ट श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाॅफ ने विभिन्न प्रकार के योगासन किये जिनमे सूर्यनमस्कार, प्राणायाम्, पश्चिमोत्तानासन, अर्द्धचंद्रासन, आदि आसन प्रमुख थे।

07Jun

Madhya Pradesh Gourav Award” conferred on Dr. Sunil Kumar Singh Rathore Chairman of the VISM Group of Studies.

Chief Minister of Madhya Pradesh Hon’ble  Shivraj Singh Chouhan conferred the award Madhya Pradesh Gourav to Dr. Sunil Kumar Singh Rathore  Chairman VISM Group of Studies.

07Jun

“Gwalior Got Talent Season-9” and Star Choreographer Saroj Khan in VISM Campus

Gwalior Got Talent Season-9”  was organized in the VISM Campus in the presence of  India’s Star Choreographer Saroj Khan. The event was organized jointly by VISM and IDT Event